
हाथों की त्वचा फट रही है तो गर्म पानी से परहेज करें
रायपुर . घर के कुछ ऐसे काम होते हैं, जिससे हाथ बार-बार गीले होते हैं। बर्तन धोना इन्हीं कामों में से एक है, जिसकी वजह से हाथों का रुखा होना और स्किन फटने की समस्या शुरू हो जाती है। अधिक समय तक हाथ गीले होने से यह समस्या अक्सर देखने को मिलती है। ऐसे में त्वचा की अतिरिक्त केयर की जरूरत होती है। सर्दियों में ज्यादातर महिलाएं गर्म पानी का इस्तेमाल करती हैं। अगर आपकी त्वचा पहले से फट रही है और ड्राई है तो यह गलती ना करें। कोशिश करें कि ठंड से बचने के लिए गुनगुने पानी का उपयोग करें। इसके अलावा हाथों को सुरक्षित रखने के लिए आप हैंड क्रीम उपयोग कर सकती हैं। हाथों को धोने के बाद तुरंत अप्लाई करें। जितनी बार बर्तन या फिर कपड़े धोएं, उसके तुरंत बाद इस क्रीम को हाथों पर लगाएं। हालांकि, इससे पहले हाथों को अच्छी तरह जरूर सुखा लें।
बता दें कि हाथों की त्वचा भी काफी महत्वपूर्ण होती हैं बिल्कुल हमारे चेहरे की तरह, लेकिन कई महिलाएं इसका याल बिल्कुल नहीं रखती हैं। ड्राई स्किन होने की वजह से किचन का काम करते हुए हाथ फटने शुरू हो जाते हैं। अगर इस तरह की परेशानी आपके साथ भी बनी रहती है तो आपको कुछ एक्स्ट्रा केयर करने की जरूरत है।
आजमाएं ये तरीके
ज्यादातर महिलाएं बर्तन और कपड़े हाथ से धोती हैं। इससे उनके हाथ काफी रूखे हो जाते हैं। कई बार यह फटने भी लगते हैं। कई महिलाओं के साथ यह समस्या देखने को मिलती है। फिर वो सर्दी का मौसम हो या फिर गर्मी। ऐसा इसलिए भी होता है, क्योंकि हाथ दिनभर किसी ना किसी काम की वजह से गीले रहते हैं। यही नहीं इससे उंगलियों के आसपास की त्वचा फटने से सूज भी जाती है। रूखी और डल स्किन को नजरअंदाज कर देने से परेशानी बढ़ सकती है। वहीं अपने दैनिक रूटीन में कुछ चीजों को आजमाए तो इस तरह की समस्या खत्म हो सकती है।
तेल से करें हाथों की मालिश
भले ही आप बर्तन या फिर कपड़े धोने के लिए ग्लव्स का इस्तेमाल ना करती हों, लेकिन आपको इसकी देखभाल अच्छी तरीके से करनी होगी। इसके लिए तेल से हाथों की मालिश सुबह और सोने से पहले जरूर करें। इसके लिए सरसों का तेल लें और उसे हल्का गुनगुना कर लें। अब इससे हाथों की अच्छी तरह मालिश करें, खासकर उंगलियों की। उंगलियां फट रही हैं तो तेल लगाने के बाद आग के पास रखकर हल्की सिकाई करें। इससे काफी आराम मिलेगा। सर्दियों के मौसम में यह त्वचा को रिलैक्स रखती है।
बर्तन धोने के बाद हाथों को अच्छी तरह धोएं
बर्तन धोने का काम कई बार दो से तीन बार करना पड़ता है। ऐसे में अपने हाथों को अच्छी तरह पानी से धोएं और फिर तौलिए की मदद से उन्हें सुखाएं। हर वक्त हाथों को गीला रखने से भी यह ड्राई हो जाते हैं। अगर आपके घर में बर्तनों को बार-बार धोना पड़ता है तो आप ग्लव्स का इस्तेमाल करें। यह आपके हाथों को ना सिर्फ पानी से बल्कि हार्श साबुन से भी सुरक्षित रखता है।
हर्बल साबुन और एलोवेरा का करें इस्तेमाल
अगर किसी बर्तन या फिर कपड़े के साबुन से आपको स्किन एलर्जी या फिर अन्य समस्याएं देखने को मिल रही हैं तो उस प्रोडक्ट को बदल दें। कोशिश करें कि हर्बल साबुन का उपयोग करें। वहीं रात में एलोवेरा जेल जरूर लगाएं। दरअसल, कई बार स्किन एलर्जी की वजह से हाथों में खुजली शुरू हो जाती है, ऐसे में एलोवेरा आपको इससे राहत पहुंचाएगा।
Published on:
06 Feb 2022 11:24 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
