17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आपका रास्ता काट दे नेवला तो होता है शुभ, जाने और भी सगुन ऐसी बहुत सी बातें

हमारे समाज में प्रचलित हैं, जिनके बारे में शकुन शास्त्र में विस्तार से बताया गया है...

2 min read
Google source verification
अगर आपका रास्ता काट दे नेवला तो होता है शुभ, जाने और भी सगुन ऐसी बहुत सी बातें

अगर आपका रास्ता काट दे नेवला तो होता है शुभ, जाने और भी सगुन ऐसी बहुत सी बातें

जब किसी व्यक्ति की हाथों की हथेलियों में खुजली होती है तो वह कहता है कहीं से पैसाआने वाला है। पर क्या सचमुच ऐसा होता है। इस बात का कोई ठोस प्रमाण तो नहीं है, लेकिन ऐसी बहुत सी बातें हमारे समाज में प्रचलित हैं, जिनके बारे में शकुन शास्त्र में विस्तार से बताया गया है। ऐसे ही कुछ और बातें हैं जो पैसा या लाभ दिलाने का संकेत देते हैं। जानिए ये संकेत कौन कौन से हैं।

- यदि दाहिने हाथ की हथेली में लगातार खुजली हो तो समझ लेना चाहिए कि जल्द ही आपको धन लाभ होने वाला है।

- यदि किसी के साथ लेन देन करते समय आपके हाथ से पैसे छूट जाएं तो समझना चाहिए कि धन लाभ होने वाला है।

- धन संबंधित किसी कार्य से जाते समय यदि कोई पीली साड़ी पहने स्त्री दिखे तो यह धन प्राप्ति का संकेत है।

- यदि कहीं जाते समय नेवला आपका रास्ता काट दे तो यह धन लाभ का संकेत है।

- यदि शुक्रवार के दिन कहीं जाते समय केसरिया रंग कि गाय दिख जाये तो यह धन प्राप्ति का संकेत है।''

- आपके घर से निकलते समय यदि कुत्ता बार बार अपना सिर रगड़े तो आपका कार्य सफल होगा और धन प्राप्ति होगी।

- यदि गुरुवार के दिन कोई कुंवारी लड़की पीले कपड़ों में दिखे तो यह धन लाभ का संकेत है।

- घर लौटते समय यदि ***** बाईं ओर से रेंकता हुआ गुजरे तो यह धन लाभ का संकेत है।

- यदि व्यक्ति सपने में कोई कीमती रत्न देखे तो समझना चाहिए कि वहां साक्षात् लक्ष्मी जी का वास है।

- जो व्यक्ति सपने में फल या फूल खाता है या धूम्रपान करता है उसे धन प्राप्ति होती है।

- सपने में जिस व्यक्ति के दाहिने हाथ में सफेद फंदा हो उसेे धन प्राप्ति का योग होता है।