
Festival Offers 2022: त्योहारों का सीजन शुरू होते ही गाड़ियों की सेल्स में बढ़ोतरी होती है। त्योहारों को देखते हुए कंपनियां भी नए नए स्कीम्स लेकर कर ग्राहकों को आकर्षित करती है। नवरात्र के शुरुरुवात से ही गाड़ियों की बुकिंग शुरू हो जाती है। लोग अक्सर यही ख्वाहिश रखते हैं की कैसे भी वे धनतेरस में अपनी नई गाड़ी घर लाएं। ऐसे में दिवाली तक शोरूम में भीड़ लगी रहती है। अगर आप भी इस त्योहारों के सीजन में नै गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इन बातों का ध्यान रखने ज़रूरी है। इसकी मदद से आप अच्छे से डील में गाड़ी को खरीद सकेंगे।
बता दें की कई कम्पनिया अपने नए नए टू-व्हीलर और फोर व्हीलर वाहनों की गाड़ियां लांच कर रही हैं। स्पोर्ट्स से ले कर लग्जरी कार तक सभी प्रकार की गाड़ियां आज कल मार्किट में उपलब्ध हैं। बता दे की कुछ गाड़ियां को बुकिंग में इतनी बढ़ोतरी हुई की, ग्राहकों को अपनी गाड़ी हाथ में लेने के लिए महीनों इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में अगर आप इन बातों का ध्यान रख कर बुकिंग करवाते हैं तो आपको आपकी गाडी आसानी से मिल सकती हैं।
टेस्ट राइड जरूरी
यदि आप शोरूम पहुँचकर अपनी गाडी की टेस्ट राइड नहीं लेते तो आपको आने गाडी के पावर और कंफर्ट का अंदाजा नहीं हो सकता। अगर आप इस त्यौहार के सीजन में गाडी लेने का सॉग रहे हैं तो जल्द से जल्द जा कर गाडी की टेस्ट ड्राइव ले ले. ताकि आपको ये अंदाजा हो जाए की आपकी पसंदीदा गाडी आपको कंफर्ट दे सकती है या नहीं।
वेटिंग पर गाड़ी
अगर आपको कोई ऐसी मॉडल की गाड़ी पसंद आई है जिसपर बहुत सारे लोगों की नजर है संभव है की उस गाडी को आपको बुक करना पड़ेगा। बुक करने के बाद शोरूम के सहायक आपको कुछ दिनों का समय देंगे जिससे आपकी गाडी को आने में समय लगेगा ऐसे में वह समय ज्यादा भी हो सकता है। भारत की निजी कंपनी महिंद्रा की गाडी थार देश में इतनी प्रचलित हो गई है की अब लोगों को बुक करने पर महीनो की वेटिंग में गाड़ी मिल रही हैं। ऐसे में ग्राहकों को यही सुझाव है की ऐसी गाड़ियों में समय काफी लगता है अगर आपमें सहजता है और आपको गाड़ी लेने की जल्दी नहीं है तो आप इन गाड़ियों की बुकिंग करें नहीं तो कोई दूसरा विकल्प चुने।
सेफ्टी फीचर्स आवश्यक
अगर आपको किसी गाड़ी की सारी चीज़ें पसंद आगे हैं आप गाडी को फाइनल करने वाले है तो उससे पहले आपको उस गाडी के सेफ्टी फीचर्स जान लेने की आवश्यकता है। बता दे की यदि आगे आपका दुर्भाग्यवश दुर्घटना हो जाती है तो आपके गाडी की सेफ्टी फीचर्स की काम आएंगे जैसे ऐरबाग, SOS एक्टिवेशन, गाडी की बुलिट क्वालिटी वग़ैरा। आपको इन् बातों को ध्यान रख कर गाडी को खरीदना चाहिए।
फेस्टिवल डील का फायदा
भारत में हर शोरूम में त्यौहार आते ही फेस्टिवल डील ग्राहकों को आकर्षित करती है। अगर आप भी इसी डील के इन्तेजारमे हैं तो आपके लिए ये सीजन सबसे अच्छा साबित बता दे की, भारत के कई शोरूम में गाड़ियों को साथ कई आकर्षक उपहार कैशबैक और फ्री इन्शुरन्स की सुविधा देती है। आपके पसंदीदा शोरूम में जा कर आपको वहां के एम्प्लोयी से अपनी बात रख कर आप मोल-भाव कर सकते हैं।
Published on:
06 Oct 2022 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
