21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आपने अपना आधार कार्ड तीन साल से नहीं किया इस्तेमाल तो हो जाएगा इनवैलिड

अगर आपने अपने आधार कार्ड का तीन साल से कहीं इस्तेमाल नहीं किया है तो इसका आपको खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

2 min read
Google source verification
Aadhar Card

रायपुर . अगर आपने अपने आधार कार्ड का तीन साल से कहीं इस्तेमाल नहीं किया है तो इसका आपको खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। छत्तीसगढ़ में एेसा ही मामला सामने आया है, जहां प्रदेश के 80 हजार से ज्यादा आधार कार्ड निष्क्रिय हो गए हैं।

Read More : परीक्षा से एक दिन पहले BA हिन्दी का प्रश्नपत्र लीक फिर भी इग्नू ने कराई परीक्षा

बता दें कि तीन साल तक आधार कार्ड का इस्तेमाल न करने पर यह निष्क्रिय हो जाता है। इसलिए 2014 के पहले बने हजारों आधार कार्ड इनवैलिड हो गए हैं। सरकार एक के बाद एक योजनाओं और सर्विसेज को आधार कार्ड से जोड़ती जा रही है। लेकिन आधार कार्ड इनवैलिड होने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Read More : स्वच्छता रैकिंग में अंबिकापुर फिर नंबर-1, जानें रायपुर, बिलासपुर व भिलाई की रैंकिंग

निष्क्रिय होने पर यह करना होगा
आधार कार्ड निष्क्रिय होने पर संबंधित व्यक्ति को सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ नजदीकी आधार पंजीकरण केंद्र में आधार अपडेट फॉर्म भरना होगा। इसके बाद बॉयोमीट्रिक मशीन से आपकी अंगुलियों के निशान को वेरीफाई किया जाएगा। वेरिफिकेशन होते ही आधार दोबारा सक्रिय हो जाएगा। इसके लिए आपको 25 रुपए का शुल्क चुकाना होगा।

Read More : सरकारी हॉस्टल में आधी रात चुनरी का फंदा बना, फांसी पर झूल गई नर्सिंग छात्रा

ये है नियम
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की हेल्पलाइन में देखने पर पता चला कि लगातार तीन साल तक आधार कार्ड का प्रयोग नहीं करने पर ये इनएक्टिव हो रहे हैं। इसलिए कार्ड को एक्टिव रखने के लिए तीन साल के दौरान इसका कहीं न कहीं इस्तेमाल करना जरूरी है।

Read More : जरा ध्यान दें-संपर्क क्रांति आज रद्द, दिल्ली की तरफ जाने वाली 10 गाडिय़ों के बदले गए रूट

चिप्स के सीनियर मैनेजर परितोष डोनगांवकर ने कहा कि आधार कार्ड का उपयोग नहीं करने की स्थिति में ये निरस्त किए जाते हैं। प्रदेश में अब तक 80 हजार आधार कार्ड निष्क्रिय हो चुके हैं। इनमें से आधे से अधिक लोगों ने दोबारा पंजीयन करा लिया है।