
यातायात नियमों का पालन नहीं किया तो इस जिले में कल से नहीं जा पाएंगे
भिलाई . यातायात नियम तोडऩे वालों को अब दुर्ग जिले में एंट्री नहीं मिलेगी। इसकी शुरुआत बुधवार से होगी। बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, नाबालिग ड्राइविंग करते हुए मिले या बाइक पर तीन सवारी चलने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने जिले में ट्रैफि क व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए यह पहल की है। दुर्ग जिले में लगातार हो रहे सडक़ हादसों को रोकने के साथ.साथ लोगों के लिए सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए एसपी ने नई पहल की है।
इस अभियान को लेकर डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि कुम्हारी टोलनाका, दुर्ग टोल समेत जिले के हर एंट्री प्वॉइंट पर पुलिस जांच करेगी। इस दौरान जो यातायात नियम तोड़ते हुए मिलेंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी। सुबह से ही एंट्री प्वॉइंट पर जवान तैनात रहेंगे। इस मुहिम का एक उद्देश्य दुर्ग जिले को ड्रंक एंड ड्राइव मुक्त बनाना भी है। जिले में शराबी ड्राइवर को एंट्री ही नहीं मिलेगी। पुलिस टोल पर ब्रिथ एनालाइजर से जांच भी करेगी। शराबी वाहन चालकों के लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई भी होगी।
यहां चेकिंग प्वाइंट: थाना चेकिंग प्वाइंट, कुम्हारी टोल प्लाजा,अमलेश्वर थाना के सामने,पाटन खर्रा घाट नाका,जामगांव आर थाना के सामने,मचांदूर चौकी नाका,अंडा थाना के सामने,अंजोरा चौकी के सामने,नगपुरा चौकी के सामने,बोरी बोरी तिराहा,नंदिनी बिरला रोड।
करेंगे जागरूक: एसपी ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार होगी। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को जगरूक करना है। ट्रैफिक नियमों का पालन कर वे खुद अपनी जान बचाएं। साथ ही दूसरों के लिए भी सडक़ सुरक्षित बनाएं। इस मुहिम को लेकर पुलिस तैयारी में जुटी हुई है।
पहली बार यह पहल: पुलिस प्वॉइंट लगाकर जांच करेगी। इस तरह की पहल प्रदेश में पहली बार किसी जिले में हो रही है।
Published on:
09 May 2023 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
