इन दिनों गाय के घी में हनिकारक रसायनों की मिलावट की जा रही है।
रायपुर. अगर आप भी अच्छी सेहत के लिए बाजार में बिकने वाला घी खरीदते है, तो सावधान। ये घी आपकी सेहत बनाने के बजाए अस्पताल भी पहुंचा सकता है। जी हां , इन दिनों गाय के घी में हनिकारक रसायनों की मिलावट की जा रही है।इसके अलावा भी कई बड़े प्रतिष्ठानों में भी मिलावट का ये काम किया जा रहा है।
इन्ही शिकायतों के आधार पर छत्तीसगढ़ में खाद्य विभाग की टीम ने कई जगहों पर छापेमारी की।जिसमे राजधानी की 2 बड़ी दुकानों से हानिकारक रसायन युक्त घी बरामद किया गया।
जिसमें हानिकारक रसायन मिले होने का अंदेशा लगाया जा रहा है।
इसकी अनुमानित कीमत लगभग 15 हजार रुपये से ज्यादा आंकी जा रही है।फ़िलहाल इन घी के डिब्बों की जांच की जा रही है। साथ ही विभाग की ओर से व्यापारियों को आगे से रसायन युक्त हानिकारक खाद्य सामग्री न बेचने की हिदायत दी गई है।
खाद्य विभाग ने गुरुवार को राजधानी के कई प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान टीम की ओर से 25 से अधिक किराना दुकानों का निरीक्षण किया गया। साथ ही कई गुपचुप के ठेलों की भी गहन जांच की गई ।
खाद्य विभाग की ओर से सहायक आयुक्त डॉ. अश्विनी देवांगन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी सर्वेश यादव व सिद्धार्थ पांडेय ने दोपहर 2 बजे से गोल बाजार, जय स्तंभ चौक और उससे लगे क्षेत्रों का निरीक्षण शाम 6 बजे तक किया।