18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा में चौथा सुसाइड: जेईई की कोचिंग कर रहे छत्तीसगढ़ के 16 वर्षीय छात्र शुभकुमार चौधरी ने की आत्महत्या

इंजीनियरिंग और मेडिकल की कोचिंग का हब कहलाया जाने वाला शहर कोटा अब छात्रों के सुसाइड मामलों के लिए भी जाना जाता है, इस साल की शुरुआत में ही 4 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं। हाल ही में जेईई की कोचिंग कर रहे छत्तीसगढ़ के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।  

less than 1 minute read
Google source verification
कोटा में चौथा सुसाइड: जेईई की कोचिंग कर रहे छत्तीसगढ़ के 16 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या

कोटा में चौथा सुसाइड: जेईई की कोचिंग कर रहे छत्तीसगढ़ के 16 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या

छात्र दो साल से कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था,
सोमवार रात को जेईई मेन्स के परिणाम हुए थे घोषित

रायपुर. राजस्थान के कोटा में इस साल सुसाइड करने का चौथा मामला सामने आया है। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के रहने वाले एक छात्र ने सोमवार रात फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी। छात्र 2 साल से कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था। सोमवार रात जॉइंट एंट्रेस एग्जाम (जेईई) मेंस का रिजल्ट आया था। उसके बाद स्टूडेंट सुसाइड कर लिया। डीएसपी भवानी सिंह ने बताया कि स्टूडेंट शुभकुमार चौधरी (16) एक छात्रावास में रहता था। शुभकुमार 12वीं कक्षा का छात्र था। मंगलवार सुबह जब उसके माता-पिता ने फोन किया, तो उसने फोन नहीं उठाया। उन्होंने तुरंत वार्डन को बुलाया, जिसने धक्का देकर उसके कमरे का गेट खोला तो छात्र पंखे से लटका हुआ मिला।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छात्र ने यहीं से 11वीं की पढ़ाई भी की थी। आत्महत्या का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। जवाहर थाना पुलिस ने शव को उतारकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इससे पहले 2 फरवरी को उत्तरप्रदेश के गोंडा जिले का नूर मोहम्मद (27) ने भी आत्महत्या कर ली थी। 31 जनवरी को कोटा में रहने वाली निहारिका (18) ने आत्महत्या कर ली। वह जेईई की तैयारी कर रही थी। 24 जनवरी को यूपी के मुरादाबाद निवासी मोहम्मद जैद (19) ने भी आत्महत्या कर ली। वह कोटा के एक हॉस्टल में रहता था और नीट की तैयारी कर रहा था।