25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध मांस-मटन की दुकानों पर अब लगेगा ताला… सरकार ने दिया ये निर्देश, होगी सख्त कार्रवाई

Meat Shops Closed In Raipur : शहर में जहां-तहां मनमानी तरीके से मांस-मटन की दुकानें और ठेले खुल गए हैं।

2 min read
Google source verification
meat_shop.jpg

Meat Shops Closed In Raipur : शहर में जहां-तहां मनमानी तरीके से मांस-मटन की दुकानें और ठेले खुल गए हैं। ऐसी जगहों पर न तो नगर निगम से अनुमति ली गई और न ही साफ-सफाई का ध्यान दिया जाता है। इसे देखते हुए निगम का दस्ता एक-दो दिन के अंदर शहरभर में कार्रवाई करने निकलेगा। संतोषी नगर के तरुण बाजार में एक साइड मांस-मटन की दुकानों के लिए तय की गई थीं, परंतु अब मुख्य रोड के तरफ गुमटी में बेचने का कारोबार चल रहा है। ऐसी सभी जगहों को बंद कराने की चेतावनी निगम प्रशासन ने दी है।

यह भी पढ़ें : Naxal Attack : नक्सलियों के हमले से सीआरपीएफ के ASI जवान शहीद, CM साय ने बुलाया एमरजेंसी मीटिंग

सत्ता परिवर्तन होने के बाद से जिला और निगम प्रशासन काफी सक्रिय है। सड़कों से अवैध ठेले-गुमटियां हटाने की कार्रवाई अब ठंडी पड़ने लगी है। ऐसे में जो जहां, जिस सड़क के किनारे अपना ढीहा लगाता था, वह भी फिर उन जगहों पर पहुंच गया है। पंडरी रोड पर लोधीपारा चौक में फिर ट्रैफिक जाम होने लगा है। जहां तीन-चार दिनों तक आवाजाही सामान्य हो गई थी, परंतु अब चौक के करीब तक फिर से ठेले लगने लगे हैं। इसी तरह शहर में फिर से पहले जैसी ही अव्यवस्था सड़कों पर निर्मित होने लगी है।

यह भी पढ़ें : Weather Update : तेजी से गिरेगा पारा.. कंपकपाती ठंड से ठिठुरेगा छत्तीसगढ़, देखें imd की डराने वाली भविष्यवाणी

तय जगह पर बिक्री करें, मांस-मटन ढंककर रखें

नगर निगम द्वारा चेतावनी दी गई है कि निर्धारित जगहों के अलावा कहीं भी मांस, मटन की दुकानें खोल लेना नियम के विरुद्ध है। इसलिए सोमवार से कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी दुकानदारों को मांस- मटन को ढंककर रखने की भी चेतावनी दी गई है।

निगम प्रशासन को लंबे समय से ये शिकायतें मिल रही हैं कि मांस-मटन का विक्रय मनमानी तरीके से किया जा रहा है। जिससे आसपास के क्षेत्र में गंदगी फैल जाती है और वातावरण भी दूषित हो रहा है। जबकि मटन मार्केट के अलावा अन्य बाजारों में एक तरफ मटन विक्रय के लिए जगह निर्धारित की गई है। इसके अलावा कहीं भी बेचने की छूट नहीं दी जाती है। कालीबाड़ी चौक वाली रोड में भी मटन की दुकान खुल चुकी है।