scriptडेंगू की महामारी से दो और युवकों ने तोड़ा दम, फिर भी भिलाई नहीं पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री | In 12 hour 3 people death from Dengue outbreak in bhilai | Patrika News

डेंगू की महामारी से दो और युवकों ने तोड़ा दम, फिर भी भिलाई नहीं पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री

locationरायपुरPublished: Aug 29, 2018 09:13:29 am

Submitted by:

Deepak Sahu

बीते 12 घंटों में डेंगू से यह तीसरी जान गई हैं

dengue outbreak

डेंगू की महामारी से दो और युवकों ने तोड़ा दम, फिर भी भिलाई नहीं पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री

भिलाई. डेंगू से वार्ड 12 सुपेला कांट्रेक्टर कॉलोनी निवासी सुरेश निर्मलकर (35) और पुरैना निवासी अब्दुल मेनन (32) की मंगलवार को रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। शहर में डेंगू से मौत की संख्या अब 35 तक पहुंच गई है। तबियत बिगडऩे पर सुरेश को 26 अगस्त को और अब्दुल मेनन को 25 अगस्त को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

कांट्रेक्टर कॉलोनी में रहने वाले सुरेश निर्मलकर मूल रूप से राजनांदगांव का रहने वाला था। वह भिलाई में अपने ससुराल में रहता था। बीते 12 घंटों में डेंगू से यह तीसरी जान गई हैं। इसके अलावा भिलाई में रहकर पढ़ाई कर रहे धमतरी के ८ छात्र भी डेंगू से पीडि़त हैं।

राजधानी में भी डेंगू को लेकर शासन ने महामारी घोषित किया है। फिर भी स्थानीय प्रशासन द्वारा डेंगू से बचाव के लिए सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। जोन स्तर पर एंटी लार्वा दवा का छिडक़ाव और फॉङ्क्षगग करने के लिए सिर्फ दो कर्मचारी मैदान में उतारे गए है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए निगम प्रशासन को एंटी लार्वा दवा का छिडक़ाव और फॉङ्क्षगग के लिए सभी 70 वार्डों में चार से छह कर्मचारी उतारना चाहिए। वैसे भी इन दिनों वार्डों में मच्छरों का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि रातों की नींद और दिन का चैन छिन गया है। बगैर पंखे और एसी के घरों और ऑफिसों में रहना मुश्किल हो गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो