10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2013 में विद्यासागर महाराज ने शंकर नगर में किया था अनुष्ठान, 7 दिनों तक किए थे निवास

Vidyasagar Maharaj anusthan : आचार्य श्री विद्यासागर जी मुनि महाराज दिनांक 30 जनवरी वर्ष 2013 को शंकर नगर सेक्टर 1 के गोधा निवास मे 7 दिनों तक रुके थे।

less than 1 minute read
Google source verification
maharaj_ji.jpg

Vidyasagar Maharaj anusthan : आचार्य श्री विद्यासागर जी मुनि महाराज दिनांक 30 जनवरी वर्ष 2013 को शंकर नगर सेक्टर 1 के गोधा निवास मे 7 दिनों तक रुके थे। आचार्य श्री विद्यासागर जी बी टी आय ग्राउंड में सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन किया गया था जिसमें लगभग 21 संत हमारे गोधा हाउस में विराजमान रहे थे ।

अतुल गोधा ने बताया कि दिगंबर जैन मुनि दिन में एक बार एक स्थान मे खड़े होकर अहार लेते हैं उल्लेखनीय है कि मुनि जन अधिग्राह को धारण करके मन्दिर से निकलते है उनके मन में लिया गया अधिग्राह फलीभूत जिस पड़गहन करने वाले परिवार के यहां होता है वहीं उनके अहार होता का लाभ गोधा परिवार को तुरन्त ही प्राप्त हुआ और आचार्य श्री विद्यासागर जी का अहार सरावगी हाऊस के

शंकर नगर निवास मे हुआ था

जब आचार्य श्री विद्यासागर जी शंकर नगर मे विराजमान थे तो उस वक़्त के मुख्यमंत्री डॉ रमण सिंह, मंत्री राजेश मूणत, बृजमोहन अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल, संसद रमेश बैस, राज्यपाल, छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, सहित अनेकों समाज के गण्यमान्य
जनों की विशेष उपस्थिति रही उन दिनों ठंड का मौसम होने के बावजूद भी जब लोग आचार्य श्री के दर्शन के लिए जाता था तो उस जगह का तापमान सामान्य जेसा लगता था गोधा परिवार परिवार के सदस्यों द्वारा शंकर नगर मे 7 दिनों तक गुरुवर की सेवा करने का लाभ शंकर नगर जैन समाज के सहयोग से उठाया जिसका सौभाग्यशाली लोगों को ही लाभ मिलता है एसा माना जाता है