Mahadev Satta: महादेव सट्टा ऐप से जुड़े एक मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के आवास पर सीबीआई रेड पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर में कहा कि सीबीआई द्वारा महादेव बेटिंग ऐप (Mahadev Betting App) से जुड़े मामले में यह जांच की जा रही है। सभी को मालूम है कि किस तरह से हमारे छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के युवाओं को सट्टे की लत लगा दी गई थी, जिससे उनका जीवन बर्बाद हो रहा था। चाहे कोई भी दोषी हो, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और सभी के ऊपर कार्रवाई होगी। विपक्ष के आरोपों पर सीएम साय ने कहा कि इसमें कांग्रेस (Congress) या भाजपा (BJP) के करीबी का सवाल नहीं है। जिन लोगों का नाम इस प्रकरण से जुड़ा होगा, उन सभी पर कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें: भूपेश बघेल के यहां सीबीआई रेड पर बीजेपी सांसद संतोष पांडे का बड़ा बयान