रायपुर. मंदिरहसौद थाना अंतर्गत दो बहनों के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म में आज छत्तीसगढ़ी महिला समाज ने रैली निकालकर सभी दरिंदों को फांसी देने की मांग की। अध्यक्ष मालती परगनिहा ने कहा कि इस वारदात ने छत्तीसगढ़ को शर्मसार कर दिया। दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। महिला सुरक्षा को लेकर आज छत्तीसगढ़ी महिला समाज द्वारा सुभाष स्टेडियम से कलेक्ट्रेट चौक छत्तीसगढ़ महतारी प्रतिमा तक रैली निकाली गई।