
रायपुर में आयकर विभाग का छापा, गुलाल और हींग कारोबारियों के ठिकानों पर दी दबिश, हो सकता है बड़ा खुलासा
रायपुर.income tax raid in cg : छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई के बीच अब आयकर विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। आगरा की टीम ने रायपुर में 4 जगहों में दबिश दी है। यहां सिलतरा और उरला स्थित रंग गुलाल और हींग कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा।
Income tax raid in cg : प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस समय आयकर विभाग की 15 सदस्यीय टीम अरविंद इंडस्ट्रियल उरकुरा के सिलतरा और हींग कारोबारी आर बी एजेंसी सिलतरा में बिहारी अग्रवाल की फैक्ट्री और दफ्तर में लेनदेन के दस्तावेज और स्टॉक की जांच कर रही है। बताया जाता है कि यह कार्रवाई आगरा स्थित हींग और रंग गुलाल की फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान मिले इनपुट के आधार पर रायपुर में की जा रही है।
टैक्स चोरी के दस्तावेज मिलने के बाद कार्रवाई
बताया जा रहा है कि आगरा में टैक्स चोरी के दस्तावेज मिलने के बाद आयकर की टीम ने आज दबिश देकर कार्रवाई की। अभी तलाशी का काम जारी है। जिसके चलते कुछ भी खुलासा नहीं हो पाया है। जांच पूरी होने के बाद आयकर की टीम मीडिया को बयान देगी।
Published on:
17 May 2023 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
