
छत्तीसगढ़ के तीन कारोबारी समूहों के 50 ठिकानों पर आयकर का छापा, 250 अफसर इन जिलों में दी दबिश
रायपुर. आयकर विभाग ने प्रदेश के तीन कारोबारी समूहों के 50 ठिकानों पर बुधवार को छापा मारा है। ये समूह कोयला, पॉवर प्लांट और रियल इस्टेट का कारोबार करते हैं। आयकर विभाग के छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और दिल्ली के करीब 250 अफसरों-कर्मचारियों की टीम ने सुबह छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा और ओडि़सा के झारसुगुड़ा, मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में स्थित घरों-दफ्तरों और कारखानों में एक साथ दबिश दी।
छापे की कार्रवाई का संचालन दिल्ली मुख्यालय से किया जा रहा है। इसके लिए वहां कंट्रोल रूम बनाया गया है। उसके अलावा रायपुर में भी एक कंट्रोल रूम इसकी निगरानी कर रहा है। प्राथमिक जांच में कोलकाता से करोड़ो की बोगस इंट्री कराने, टैक्स चोरी करने, रियल इस्टेट और लेनदेन के दस्तावेज, 3 लॉकर, 50 से अधिक बैंक खाते मिले है। इसकी छानबीन करने के लिए ग्रुप से जुड़े 5 प्रमुख संचालकों के दफ्तरों से कम्प्यूटर, हार्डडिस्क, लैपटाप और स्टॉक के पेपरों को जब्त किया गया है। आयकर विभाग के अफसरों ने लगातार मिल रही गड़बड़ी को देखते हुए छापे की कार्रवाई के तीन से चार दिन तक चलने की संभावना जताई है।
सुरक्षा में लगाई गई बड़ी पुलिस फोर्स
छापे की कार्रवाई को सुरक्षित रखने के लिए छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और स्थानीय पुलिस के 300 के करीब जवानों को लगाया गया है। साथ ही किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त बल को भी सतर्क रहने को कहा गया है।
इडी भी सक्रिय
आयकर विभाग की छापेमारी के बाद दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय ( इडी) की टीम भी सक्रिय हो गई है। बताया जाता है कि ग्रुप संचालकों के संबंध में आयकर विभाग से जानकारी मांगी गई है।
Updated on:
06 Jun 2018 09:35 pm
Published on:
06 Jun 2018 09:26 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
