
हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के खुशखबरी, रायपुर से प्रयागराज और इंदौर के लिए फ्लाइट आज से शुरू, जानिए शेड्यूल
रायपुर. कोरोना काल में राजधानी से चेन्नई सहित जयपुर, भोपाल, गोवा के लिए फ्लाइट की डिमांड में लगातार वृद्धि हो रही है। मार्च के बाद बीते 9 महीने में इन शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट शुरू नहीं की जा सकी है। इधर एयर ट्रैवल्स एजेंसियों के मुताबिक रायपुर से चेन्नई, जयपुर, गोवा, भोपाल,पुणे के लिए फ्लाइट की लगातार मांग आ रही है।
विंटर सीजन में इन शहरों के लिए फ्लाइट की सौगात अभी तक नहीं मिल पाई है। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना से वर्तमान में औसत 38 से 40 फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है। सामान्य दिनों में यह संख्या 48 से 50 होती है। विमानन अधिकारियों का कहना है कि 25 मई से शुरू हुए हवाई उड़ानों के बाद फेरे बढ़े हैं। 23 से 29 नवंबर के बीच 7 दिनों के भीतर 27वें हफ्ते में सबसे ज्यादा 290 उड़ानें संचालित की गई, जिसमें 34 हजार से अधिक यात्रियों ने सफर किया।
कनेक्टिंग फ्लाइट के लिए एटीआर नहीं
जयपुर, भोपाल, गोवा के लिए एलाइंस एयर के एटीआर-72 विमानों का संचालन किया जाता था। इस मामले में ट्रैवल एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के छत्तीसगढ़ चेयरमेन भरत देव ने बताया कि उन्होंने इंडिगो से इन शहरों के बीच हवाई सेवाएं शुरू करने के संबंध में चर्चा की है। रायपुर से चेन्नई के लिए भी इन दिनों सीधी फ्लाइट की उपलब्धता नहीं है। विमान सेवाएं बहाल होने के बाद यात्रियों को भी इन शहरों के लिए सुविधाएं मिलनी चाहिए।
प्रयागराज फ्लाइट वाराणसी तक बढ़ाई जाए
एयर ट्रैवल्स एजेंसियों ने प्रयागराज की फ्लाइट वाराणसी तक बढ़ाए जाने की मांग रखी है। वर्तमान में एटीआर फ्लाइट की संचालन रायपुर-प्रयागराज किया जा रहा है। विमानन कंपनी को भी यह प्रस्ताव भेजा गया है। उत्तरप्रदेश के लिए वर्तमान में प्रयागराज के साथ ही लखनऊ के लिए विमान की सुविधा है।
Published on:
04 Dec 2020 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
