31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

B.TECH, M.TECH सहित इन विषयों की बढ़ी फीस, अब विद्यार्थियों को देना होगा इतना शुल्क, देखें सूची

CG Education News : प्रदेश में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की फीस का अंतरिम निर्धांरण शुक्रवार को प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति ने कर दिया है।

2 min read
Google source verification
B.TECH, M.TECH सहित इन विषयों की बढ़ी फीस, अब विद्यार्थियों को देना होगा इतना शुल्क, देखें सूची

B.TECH, M.TECH सहित इन विषयों की बढ़ी फीस, अब विद्यार्थियों को देना होगा इतना शुल्क, देखें सूची

CG Education News : प्रदेश में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की फीस का अंतरिम निर्धांरण शुक्रवार को प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति ने कर दिया है। समिति ने इसके लिए विस्तृत संकल्प पारित किया है। समिति के अध्यक्ष प्रभात कुमार शास्त्री ने बताया, कि शैक्षणिक संस्थाएं अपने छात्रों से पूर्व सत्र की फीस से पांच प्रतिशत ज्यादा शुल्क ले सकेंगी।

यह भी पढ़े : मिनीमाता स्मृति दिवस पर CM बघेल बोले - हर ब्लॉक में बनेगा मॉडल जैतखाम, सपनों को कर रहे साकार

प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति निर्धारित शुल्क में समस्त अन्य तथ्यों को सम्मिलित किया गया है। समिति ने 10 अगस्त को सदस्यों की बैठक लेकर यह निर्णय लिया था। शुक्रवार को इसे जारी किया गया है। समिति ने बीटेक के लिए अधिकतम प्रति सेमेस्टर 40,200 और बीएड के लिए प्रति वर्ष 34,697 रुपए फीस निर्धारित की है।

यह भी पढ़े : दानी स्कूल में लगा मेडिकल चेकअप कैंप, 6 में दिखे आईफ्लू के लक्षण तो 29 छात्रों की नजर कमजोर...

अब ये शुल्क नहीं ले सकेंगे संस्थान

समिति द्वारा जारी निर्देश के अनुसार शैक्षणिक संस्थान अब यूनिफार्म, आईडी कार्ड, लेबोरेटरी, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि मद में अतिरिक्त राशि नहीं ले सकेंगी। केवल छात्रावास, वाहन सुविधा और मेस के लिए ‘नो प्राफिट, नो लॉस’ के आधार पर अतिरिक्त राशि संस्था द्वारा ली जाएगी। इंजीनियरिंग में पीएचडी का अधिकतम शुल्क 35 हजार रुपए से 26,500 रुपए प्रथम सेमेस्टर का रखा है। द्वितीय सेमेस्टर का 20 हजार रुपए से 17 हजार रुपए तक रखा है। बीएचएमएस की अधिकतम वार्षिक शुल्क 70 हजार रुपए समिति ने निर्धांरित किया है। समिति द्वारा तय की गई राशि का शैक्षणिक संस्थान अपनी पूर्व राशि से आकलन करेंगे और नियमानुसार उसे लागू करना होगा।













































पाठ्यक्रमअधिकतम फीसन्यूनतम फीस
बीएड34,69731,670

एमएड


53,85052,850
बीपीएड34,14033,840
डी फार्मेसी60,75056,700

बीएससी नर्सिंग


52,9546,450(पोस्ट बेसिक)
बीएससी नर्सिंग63,90058,022
एमएससी नर्सिंग 95,20095,20092,111

यह राशि सालभर के लिए

प्रदेश में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की फीस का अंतरिम निर्धांरण प्रवेश तथा फीस विनियामक समिति ने कर दिया है। शैक्षणिक संस्थानों को पूर्व सत्र की फीस से 5% वृद्धि करके उसे लागू करना होगा। समिति ने फीस वृद्धि का जो बेंचमार्क तय किया है। उससे ज्यादा शुल्क संस्थान नहीं रख सकते हैं, जो संस्थान इस निर्देश का उल्लंघन करेंगे, उनकी लिखित शिकायत आने पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

- सैयद अफसर अली, सदस्य प्रवेश व फीस विनियामक समिति

Story Loader