
IND Vs AUS T-20: स्टेडियम में नहीं ले जा सकते कोल्ड्रिंक, पानी और माचिस, इन चीजों पर भी लगा बैन...
रायपुर। IND Vs AUS T-20: शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 1 दिसंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच को लेकर सभी रोमांचित हैं। स्टेडियम के अंदर पानी, कोल्डडि्रक नहीं ले जा सकते हैं, लेकिन महिलाओं को मेकअप किट, नेलपॉलिश और परफ्यूम ले जाने की अनुमति है। इसके अलावा बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, माचिस, लाइटर आदि को प्रतिबंधित किया गया है। पुलिस ने खिलाडि़यों की सुरक्षा व स्टेडियम के भीतर जाने वालों और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर रूट प्लान जारी कर दिया है।
यह नहीं ले जा सकते स्टेडियम में
-शराब, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, गुटखा, पान मसाला आदि
-माचिस, लाइटर, लेजरलाइट, पटाखा, अन्य ज्वलनशील चीजें
-चाकू, कैंची, कटर, नेलकटर, पिन, सिक्के, ऑलपिन, पेचकस, प्लास, सेल्फी स्टिक, कोई भी धारदार वस्तुएं
-पानी का बोतल, कोल्डड्रिंक्स बोतल, कैन, सभी प्रकार के बोतलबंद पेयपदार्थ और ज्वलनशील सामग्री
-लाउडहैलर, सिटी, हार्न रेडियो, भड़काऊ व संकट पैदा करने वाले संकेत
- व्यक्तिगत महिला पर्स के अलावा और कोई भी बैग
-खाने पीने की वस्तुएं, टिफिन डिब्बा, थैला आदि
ये ले जा सकते हैं स्टेडियम में
-कैमरों के साथ फोन
- छोटे निजी कैमरा
-महिलाओं का मेकअप (लिपस्टिक, लीपग्लास, पाउडर, कॉम्पैक्ट आदि)
-परफ्यूम, लिक्विड नेल पॉलिस और 30z (100 मिली) से कम ऐसे अन्य तरल
टिकटों की कालाबाजारी भी
छात्रों के टिकट को 3 हजार में बेचते चार गिरफ्तार
इधर, भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए एक ओर टिकट की मारामारी है, तो दूसरी ओर ब्लैक में टिकट बेचा जा रहा था। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने छापा मारकर चार युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 13 टिकट बरामद हुआ है। आरोपी युवक 1 हजार रुपए की टिकट को ढाई से तीन हजार रुपए में बेच रहे थे। पुलिस के मुताबिक शहर में कई जगह मैच के टिकट ब्लैक में बिकने की सूचना मिल रही थी। इसके बाद पुलिस की टीम ने अलग-अलग जगह छापा मारकर तुलसी बाराडेरा निवासी अनिल जांगड़े, आकाश कुमार धीवर, सिविल लाइन निवासी बबलू नायक और आशीष मिश्रा को पकड़ा।
Published on:
30 Nov 2023 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
