11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

IND Vs AUS T-20: 10 हजार से अधिक वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा, स्टेडियम में एंट्री के लिए बने 6 मार्ग, जानिए डिटेल्स…

IND Vs AUS T-20: भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच देखने के लिए 6 मार्गों से स्टेडियम पहुंच सकते हैं।

2 min read
Google source verification
IND Vs AUS T-20: 10 हजार से अधिक वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा, स्टेडियम में एंट्री के लिए बने 6 मार्ग, जानिए डिटेल्स...

IND Vs AUS T-20: 10 हजार से अधिक वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा, स्टेडियम में एंट्री के लिए बने 6 मार्ग, जानिए डिटेल्स...

रायपुर। IND Vs AUS T-20: भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच देखने के लिए 6 मार्गों से स्टेडियम पहुंच सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस ने पार्किंग और पहुंच मार्ग के लिए रूट प्लान जारी कर दिया है। पुलिस ने स्टेडियम के आसपास रिजर्व सहित 6 पार्किंग स्थल बनाए हैं। इसमें 10 हजार से अधिक वाहन खड़ी हो सकती है। सभी पार्किंग के लिए अलग-अलग रंग के पास जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: चीन में इस रहस्यमयी बिमारी का बढ़ा खतरा... छत्तीसगढ़ में इतने बच्चे बीमार, आप रहें अलर्ट

इन मार्गों से पहुंचे स्टेडियम रायपुर से आने वालों के लिए
रायपुर आने वालों के लिए तेलीबांधा थाना तिराहा से नेशनल हाइवे क्रमांक-53 होते हुए सेरीखेड़ी ओवरब्रिज-नवा रायपुर-स्टेडियम तिराहा से सांई अस्पताल रोड पार्किंग और सेंध तालाब पार्किग में गाड़ी खड़ी कर स्टेडियम तक पैदल पहुंचेंगे।


बिलासपुर-सिमगा की ओर से आने वालों के लिए
बिलासपुर की ओर से होकर क्रिकेट स्टेडियम आने वाले बिलासपुर-रायपुर मार्ग से धनेली नाला-रिंग रोड नंबर 3-विधानसभा चौक-राजू ढाबा-नेशनल हाइवे क्रमांक-53 से मंदिरहसौद-नवागांव से स्टेडियम टर्निग-परसदा पार्किंग और कोसा पार्किंग स्थल में अपने वाहन खड़ी करेंगे।


बलौदाबाजार-खरोरा की ओर से आने वाले
बलौदाबाजार-खरोरा मार्ग से होकर स्टेडियम आने वाले दर्शक बलौदाबाजार-रायपुर मार्ग से विधानसभा ओवरब्रिज चौक से रिंग रोड नंबर 3 - विधानसभा चौक-राजू ढाबा-नेशनल हाइवे क्रमांक-53 से मंदिरहसौद-नवागांव से स्टेडियम टर्निग होते परसदा और कोसा पार्किंग स्थल पहुंचेंगे।


बालोद, कांकेर-धमतरी की ओर से आने वाले
धमतरी-जगदलपुर की ओर से आने वाले दर्शक अभनपुर से केंद्री-उपरवारा, मंत्रालय चौक, कोटराभाठा, सेंध तालाब होकर सांई अस्पताल पार्किंग व सेंध तालाब पार्किग में अपनी गाडि़यां खड़ी करेंगे।

यह भी पढ़ें: IND Vs AUS T-20: स्टेडियम में नहीं ले जा सकते कोल्ड्रिंक, पानी और माचिस, इन चीजों पर भी लगा बैन...

राजनांदगांव-दुर्ग की ओर से आने वाले
दुर्ग-राजनांदगांव की ओर से आने वाले दर्शक टाटीबंध से रिंग रोड-1 होकर पचपेढ़ीनाका-लालपुर- माना-तूता से नया रायपुर मार्ग होकर सत्यसांई अस्पताल पार्किंग व सेंध तालाब पार्किग में अपनी गाडि़यां खड़ी करके स्टेडियम की ओर जाएंगे।

महासमुंद-सरायपाली की ओर से आने वाले
महासमुंद-सरायपाली की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए आरंग से सीधे स्टेडियम टर्निग होकर स्टेडियम के पूर्व दिशा स्थित परसदा पार्किंग और कोसा पार्किंग में अपनी गाडि़यां खड़ी करके पैदल स्टेडियम तक पहुचेंगे।


पासधारी वाहनों के लिए मार्ग और पार्किंग
A, B, C, D, E व रिजर्व पार्किंग पासधारी सेरीखेड़ी ओवरब्रिज से होकर नवा रायपुर प्रवेश मार्ग से स्टेडियम टर्निंग, डॉक्टर खूबचंद बघेल चौक, कयाबांधा चौक (सेक्टर 15 और 21) कोटराभाठा चौक (सेक्टर-17-20) से ग्राम सेंध सेक्टर-4, 10 होते हुए स्टेडियम पार्किंग A, B, C, D, E व रिजर्व में अपनी गाडि़यां खड़ी कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: IND Vs AUS T20 : टिकट के लिए घंटों लाइन में लग रहे क्रिकेट प्रेमी... मैच देखने के लिए राज्यपाल को भी न्योता

मध्यम-भारी मालवाहकों पर प्रतिबंध
क्रिकेट मैच के दौरान सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए नवा रायपुर के सभी प्रवेश मार्गो पर मध्यम और भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।