
Independence Day 2021: स्वतंत्रता दिवस में वीरता सम्मान पाने वालों को अब तक नहीं मिला आमंत्रण
रायपुर. Independence Day 2021: पंद्रह अगस्त में जिन 50 लोगों को राष्ट्रपति वीरता सम्मान से नवाजा जाना है, उन्हें अब तक आमंत्रण ही नहीं दिया गया है। जबकि प्रदेश के दूरस्थ जिलों से भी बच्चों और शहीदों के परिजनों को सम्मान देने की घोषणा की गई थी। ऐसे में महज तीन दिन में कैसे लोग राजधानी रायपुर पहुंच पाएंगे। इस संबंध में उन्हें किसी तरह की सूचना भी नहीं दी गई है कि उनका सम्मान समारोह राजधानी में या फिर उनके जिला मुख्यालय में होगा। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह 15 अगस्त रविवार को पुलिस परेड ग्राउंड में सुबह 9 बजे से आयोजित होगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) समारोह में ध्वजारोहण करेंगे और जनता के नाम संदेश देंगे। पुलिस एवं अद्धसैनिक बलों की टुकडिय़ों द्वारा सलामी (गार्ड आफ ऑनर) दी जायेगी। कोरोना वारियर्स डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं स्वच्छताकर्मियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा। अच्छे कार्य करने वाले व्यक्तियों/शासकीय सेवकों को सम्मानित किया जाएगा। कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरती जा रही है। कार्यक्रम में मास्क पहनना, सामाजिक दूरी आदि का पालन किया जाएगा।
स्कूल खुलेंगे होगा ध्वजा रोहण
ऐसे शैक्षणिक संस्थान जो खुले हुए हैं वहां पर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया जाएगा। लेकिन रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन नहीं किया जाएगा। कोरोना के बचाव के लिए जारी निर्देशों का शक्ति से पालन किया जाएगा। राजधानी रायपुर एवं अन्य जिला मुख्यालयों में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह सुबह 9 बजे से शुरू होगा। इसे देखते हुए राजधानी एवं अन्य जिला मुख्यालयों में स्थित शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम सुबह 9 बजे के पूर्व सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गए है, ताकि कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारीगण मुख्य समारोह में भाग ले सकें।
Published on:
11 Aug 2021 10:04 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
