scriptIndia railways update: छत्तीसगढ़ के रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 20 स्पेशल ट्रेनों में मिली यह खास सुविधा | India railways update: Chhattisgarh Railway passengers get special facility in 20 special train | Patrika News
रायपुर

India railways update: छत्तीसगढ़ के रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 20 स्पेशल ट्रेनों में मिली यह खास सुविधा

India railways update: समर स्पेशल ट्रेनें चलाने के साथ ही ट्रेनें में अतिरिक्त कोच लगाकर यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने की कोशिशें जारी है।

रायपुरMay 18, 2024 / 12:43 pm

Kanakdurga jha

India railways update
India railways update: छत्तीसगढ़ रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। पीक यात्री सीजन में रेलवे प्रशासन यात्रियों को लगातार सुविधाएं मुहैया कराने में जुटा है। समर स्पेशल ट्रेनें चलाने के साथ ही ट्रेनें में अतिरिक्त कोच लगाकर यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने की कोशिशें जारी है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 20917/20918 इंदौर-पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस में 21 मई को तथा गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस में 24 मई को यह सुविधा यात्रियों को मिलेगी।
यह भी पढ़ें

CG Railway News: ट्रेन अब भी नहीं सुरक्षित, लेकिन सामान बेचने फेरी वाले धड़धड़ा कर घुस जाते है बोगी में…

Railway Update: 20 ट्रेनों में मिलेगी यह सुविधा

एचएचबी कोच वाली 20 ट्रेनों में दोनों तरफ सामान्य कोच: रायपुर स्टेशन से होकर आने-जाने वाली एलएचबी कोच वाली 20 एक्सप्रेस ट्रेनों के दोनों तरफ सामान्य कोच लगाया गया है। ट्रेनों के इंजन तरफ व गार्ड बोगी के तरफ जनरल कोच वाले यात्री कोच छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, इंटर सिटी, दुर्ग-निजामुद्दीन, बिलासपुर-भगत की कोठी, बिलासपुर बीकानेर एक्सप्रेस
शिवनाथ एक्सप्रेस, बिलासपुर-पटना, बिलासपुर-एरणाकुलम, बिलासपुर-पुणे, बिलासपुर-चेन्नई, दुर्ग-अजमेर एक्स., दुर्ग-ऊधमपुर एक्स., अमरकंटक एक्स., नौतनवा एक्सप्रेस, संकर्प क्रांति एक्सप्रेस, बेतवा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में अगले सप्ताह से दो से तीन, 4 दिनों के लिए इन ट्रेनों के आगे-पीछे जनरल कोच लगाकर यात्रियों को सफर की सुविधा मिलेगी।

Hindi News/ Raipur / India railways update: छत्तीसगढ़ के रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 20 स्पेशल ट्रेनों में मिली यह खास सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो