
पहले ऑनलाइन टिकट बुक करने पर वेटिंग कन्फर्म नहीं होने से ई टिकट कैंसिल हो जाता था । अब इस नियम में थोड़ा बदलाव किया गया है ।जिसके तहत वेटिंग क्लियर ना होने पर भी आप यात्रा कर सकेंगे। छुट्टियों में यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।
भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को यह नया ऑप्शन दिया है । पहले वेटिंग कन्फर्म नहीं होने पर ई टिकट कैंसिल हो जाता था । लेकिन अब टिकट कन्फर्म नहीं होने पर उसी रूट की दूसरी ट्रेन का विकल्प होगा । उस ट्रेन में सीट खाली रहने पर यात्री विकल्प के तौर पर उसमे सफर कर सकते है । रेलवे ने इस योजना को ही विकल्प का नाम दिया है ।
ई टिकट बुक करने वाले यात्रियों को विकल्प स्कीम चुनने का कॉलम दिया जाएगा। जब आप ऑनलाइन बुकिंग पर टिकट बुक करेंगे तब आपको विकल्प नाम का ऑप्शन दिखाई देगा । इस कॉलम में यश या कैंसिल टिकट का ऑप्शन आएगा । जिसमें से आपको किसी एक को सेलेक्ट करना होगा । यस करने पर विकल्प स्कीम उस टिकट पर लागू रहेगी । अगर चुनी गई ट्रेन में वेटिंग क्लियर नहीं हुआ तो उसी रूट की अगली ट्रेन में खाली सीट रहने पर यात्री को सफर करने की सूचना मिल जाएगी ।
अगर रेलवे की यह स्कीम सफलतापूर्वक अप्लाई हो जाती है तो ऑफलाइन टिकट पर भी इसे जल्द ही लागू किया जाएगा । इसका विस्तार खिड़की से लिए गए टिकट पर भी किया जाएगा । अफसरों ने बताया कि विगत स्कीम में दूसरी ट्रेन का टिकट मांगा भी हुआ तो अतिरिक्त चार्ज नहीं वसूल लेंगे इस स्कीम का चयन करने पर साधारण मेल एक्सप्रेस का टिकट लेने वाले यात्रियों को सुपरफास्ट राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों में भी सफर करने का मौका मिलेगा ।
छत्तीसगढ़ में भी यात्रियों और अधिकारियों ने इस फैसले का स्वागत किया
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि रेलवे की यह पहल सराहनीय है। यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे हमेशा कुछ नया करता रहेगा। और इस योजना के सफल होते ही ऑफलाइन भी शुरु करने की प्रकिया होगी।
Published on:
25 Apr 2018 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
