
रेल यात्रियों को सबसे बड़ी राहत, इस रूट पर दौड़ेगी पांच स्पेशल ट्रेन, जानिए नया टाइम-टेबल
रायपुर. त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों की बढ़ती संख्या से रेलवे हॉफ रहा है। सारनाथ एक्सप्रेस के बाद बुधवार को दो और एक्सप्रेस गाडिय़ों में एक-एक एकस्ट्रा कोच लगाना रेलवे प्रशासन ने तय किया। वहीं मुख्य रेल लाइन (Raipur railway station) पर पांच स्पेशल ट्रेन भी चलाने की तारीख तय कर दी है। क्योंकि महीना-पंद्रह दिन पहले से रिजर्वेशन कराने वाले यात्री वेटिंग टिकट पर यात्रा (Special train) करने को मजबूर हैं। पत्रिका में यात्रियों के मुसीबत भरे सफर की खबर प्रकाशित होने पर (Raipur railway zone) रेलवे प्रशासन का यह निर्णय लेना पड़ा।
दूसरी तरफ रेलवे रेलवे प्रशासन लगातार रेल यात्री सुविधाएं बढ़ाने और संरक्षा व सुरक्षा दुरुस्त करने का दावा ही करते आ रहा है। लेकिन उस पर खरा नहीं उतरा है। स्थायी तौर पर गाडिय़ों में 24 से 26 कोच नहीं होने के कारण ही सबसे बड़ी समस्या (Diwali 2019) सामने आ रही है। इस समय 70 से 80 प्रतिशत ई-टिकट और तीन से चार हजार काउंटर रिजर्वेशन टिकट बन रहा है। यही वजह है कि रायपुर जंक्शन से आने-जाने वाली हर एक्सप्रेस ट्रेन में वेटिंग 100 से 120 तक चल रही है। ऐसे में यात्री मजबूर होकर कोच के फर्श पर चादर बिछाकर यात्रा पूरी कर रहे हैं।
अतिरिक्त कोच की सुविधा 20 तक
रेलवे के अनुसार त्योहार के दौरान यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए गाडी संख्या 13287-13288 दुर्ग-राजेंन्द्रनगर-दुर्ग साऊथ विहार एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच 16 से 20 अक्टूबर तक तथा राजेन्द्रनगर से 17 से 21 अक्टूबर तक उपलब्ध कराई गई है। इसी प्रकार गाडी संख्या 18241-18242 दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में भी एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा उसलापुर एवं अम्बिकापुर से 16 से 20 अक्टूबर तक सुविधा मिलेगी।
इन शहरों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की स्थिति को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन ने दिवाली पर्व से लेकर छठ पूजा के लिए रायपुर जंक्शन से कई शहरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की तारीख तय कर दी है। इनमें से जयपुर से शालीमार, हटिया से मुंबई, सिकंदराबाद से बरौनी और दुर्ग से पटना, रायपुर से रायगढ़ सहित 5 स्पेशल ट्रेनों की सुविधा यात्रियों को मिलेगी।
सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद
ट्रेन नंबर 07009 सिकंदराबाद से बरौनी और ट्रेन नंबर 07010 बरौनी से सिकंदराबा के बीच 6 फेरों के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर से 27 नवंबर तक चलेगी। इस ट्रेन में 2 एसएलआर, 6 सामान्य, 10 स्लीपर, 4 एसी थर्ड, 1 एसी टू कोच सहित 23 कोच होगा।
शालीमार-जयपुर-शालीमार
ट्रेन नंबर 08061 शालीमार से जयपुर के लिए 21 एवं 28 अक्टूबर को चलेगी और ट्रेन नंबर 08062 जयपुर से शालीमार के लिए 16, 23 एवं 30 अक्टूबर को चलेगी। साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन 3 फेरों के लिए 4 एसी सेकंड कोच, 5 एसी थर्ड कोच, 4 स्लीपर, 2 जनरेटर सहित 15 कोच के साथ चलेगी।
हटिया-कुर्ला-हटिया
ट्रेन नंबर 08609 हटिया से कुर्ला के लिए साप्ताहिक सुपरफास्ट 16, 23 एवं 30 अक्टूबर को चलेगी। ट्रेन नंबर 08610 कुर्ला से हटिया के लिए 18, 25 अक्टूबर एवं 1 नवम्बर को चलेगी। इस ट्रेन में 2 पावरकार, 3 एसएलआर, 4 स्लीपर कोच, 2 एसी सेकंड एवं 4 एसी थर्ड सहित 15 कोच के साथ चलेगी।
रायुपर-रायगढ-रायपुर
यह स्पेशल मेमू एक्सप्रेस ट्रेन रायपुर से रायगढ़ के बीच 26 फेरों के लिए 31 अक्टूबर तक चलाई जा रही है। जो प्रतिदिन 8 कोच के साथ चल रही है। तिल्दा, भाटापारा, बिल्हा, बिलासपुर, अकलतरा, जांजगीर-नैला, चांपा, बाराद्वार, सक्ती एवं खरसिया स्टेशनों में रुकती है।
दुर्ग से पटना छठ पूजा स्पेशल
छठ पूजा स्पेशल दुर्ग से ट्रेन नंबर 08793 के साथ पटना के लिए 31 अक्टूबर को चलेगी तथा पटना से ट्रेन नंबर 08794 नंबर के साथ 3 नवम्बर को चलकर दुर्ग आएगी। इस ट्रेन में 2 एसएलआर, 8 सामान्य, 5 स्लीपर, 1 एसी-थर्ड, 2 एसी सेकंड कम एसी थर्ड श्रेणी सहित 18 कोच है।
Published on:
16 Oct 2019 09:38 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
