
ROB निर्माण कार्य के कारण सात रेलसेवाएं प्रभावित
रायपुर. Indian Railways News: ट्रेनों के कैंसिलेशन की वजह से रविवार से शनिवार तक पूरा सप्ताह रेल यातायात चरमराया हुआ नजर आएगा। रायपुर रेलवे स्टेशन विशाखापट्टनम रेल लाइन फिर रायपुर-बिलासपुर रेल से होकर चलने वाली ट्रेनों पर पड़ रहा है। लगातार ट्रेनों के रद्द होने की घोषणा के बीच रेलवे प्रशासन अलर्ट हुआ। प्लेटफार्म एक पर यात्रियों को गाड़ियों की जानकारी देने का सूचना बोर्ड और पूछताछ काउंटर से लगातार प्रसारण कराना शुरू कर दिया है। जबकि हर सप्ताह 3 दिन पहले से ही तीन महीने के लिए सारनाथ एक्सप्रेस रद्द कर दिए जाने से शनिवार को यह ट्रेन दुर्ग से नहीं चलेगी।
इन स्थितियों के बीच जिन यात्रियों ने रेलवे के काउंटरों से रिजर्वेशन 4 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर के बीच अनेक ट्रेनों में कराया हुआ था, वे अब टिकट कैंसिल करा रहे हैं और बसों से यात्रा करने के विकल्प के रूप में सोचने लगे हैं। टिकट कैंसिलेशन को लेकर रेलवे के मुख्य टिकट आरक्षण केंद्र में लोगों की भीड़ बढ़ गई है।
रेल अफसरों के अनुसार जवाद चक्रवात के कारण विशाखापट्टन जाने और आने वाली 6 ट्रेनें रद्द की जा रही हैं। जबकि बिलासपुर रेलवे में चौथी रेल लाइन के काम के कारण 35 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा 6 से 10 दिसंबर तक। इससे रेल यात्रियों का सफर काफी प्रभावित होने की संभावना है। इसके लिए पहले से अनेक प्रचार माध्यमों से यात्रियों को सूचित करने का तरीका रेलवे ने अपनाया है।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
आंध्रप्रदेश व ओडिशा तट पर संभावित चक्रवाती तूफान जवाद (Cyclone Jawad) के खतरे को देखते हुए रविवार को रायपुर से होकर विशाखापट्टनम की चार एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी।
-4 दिसंबर को कोरबा से गाड़ी संख्या 18517 कोरबा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-4 दिसंबर को विशाखापटनम से गाड़ी संख्या 18518 विशाखापट्टनम-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-5 दिसंबर को पुरी से गाड़ी संख्या 18245 पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-5 दिसंबर को रायपुर से गाड़ी संख्या 08528 रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- 6 गाड़ी संख्या 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 6 दिसंबर को रद्द रहेगी।
इधर, बिलासपुर मंडल में बेलपहाड़-हिमगिर सेक्शन को चौथी रेल लाइन से जोड़ने का काम 6 से 10 दिसंबर तक होगा। इस दौरान रायपुर और बिलासपुर रेलवे स्टेशन से होकर चलने वाली 35 ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है
गाड़ी संख्या- ट्रेन- रद्द
12870 -हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस-10 दिसंबर
12869- सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस-12 दिसंबर
22910- पुरी-वलसाड एक्सप्रेस -12 दिसंबर
12767 -नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस -6 दिसंबर
12768- सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस-8 दिसंबर
20917 -इंदौर-पुरी हमसफ र एक्सप्रेस-7 दिसंबर
20918- पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस-9 दिसंबर
22909 -वलसाड-पुरी एक्सप्रेस-9 दिसंबर
22843- बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस-10 दिसंबर
22844 -पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस-12 दिसंबर
20822 -सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस- 4 दिसंबर
20821 -पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस-6 दिसंबर
12812- हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस -4 दिसंबर
12811 -एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस-6 दिसंबर
22169 -सांतरागाछी एक्सप्रेस-8 दिसंबर
22170- सांतरागाछी-हबीबगंज -9 दिसंबर
20971 -उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस-4 दिसंबर
20972- शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस-5 दिसंबर
20471 -बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस -5 दिसंबर
20472- पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस-8 दिसंबर
22866 -पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस-7 दिसंबर
22865 एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस-9 दिसंबर
12880 भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस-6 व 9 दिसंबर
12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस-8 व 11 दिसंबर
22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस-4 दिसंबर
22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस-7 दिसंबर
08264-08263 बिलासपुर-टीटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल -6 से 10 दिसंबर
20807 विशाखपट्नम-अमृतसर एक्सप्रेस -7 व 10 दिसंबर
20808 अमृतसर-विशाखपट्नम एक्सप्रेस-8 व 11 दिसंबर
12810 हावड़ा-सीएसएमटी मेल-5 दिसंबर
12809 सीएसएमटी-हावड़ा मेल -7 दिसंबर
12151 एलटीटी-हावड़ा एक्सप्रेस-8 दिसंबर
12152 हावड़ा-एलटीटी एक्सप्रेस-10 दिसंबर
12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस-3 दिसंबर
12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस-5 दिसंबर
गोंदिया-झारसुगुड़ा बिलासपुर -2 से 5 दिसंबर तक -
झारसुगुड़ा-गोंंदिया पैसेंजर -3 से 6 दिसंबर
Published on:
05 Dec 2021 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
