
When Can We Pull Chain in Train: छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में रोजाना करोड़ों लोग भारतीय रेलवे में यात्रा करते हैं। यात्रियों को सफर का शानदार अनुभव देने के लिए भारतीय रेलवे ने कई नियमों को बना रखा है। इसी वजह से किन्हीं और साधनों में सफर करने की बजाए लोग भारतीय रेलवे में सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं। अक्सर देखने को मिलता है कि कई बार यात्री बीच रास्ते में उतरने के लिए ट्रेन चेन की पुलिंग करते हैं। बेवजह ट्रेन चेन की पुलिंग करना गैर-कानूनी है। ट्रेन चेन पुलिंग करने से ट्रेन के बेपटरी होने का खतरा रहता है। ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर आपके ऊपर कार्रवाई की जा सकती है। इसी कड़ी में आज हम आपको उन खास परिस्थितियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें आप ट्रेन पुलिंग कर सकते हैं। अगर आप भारतीय रेलवे में सफर करते हैं। ऐसे में इन नियमों के बारे में पता होना चाहिए।
यात्रा करते समय अगर किसी यात्री का बच्चा पीछे स्टेशन पर छूट जाता है। ऐसी स्थिति में यात्री ट्रेन का अलार्म चेन खींच सकता है। इसके अलावा अगर ट्रेन में आग लग जाए। इस स्थिति में भी आप ट्रेन का अलार्म चेन खींच सकते हैं।
वहीं अगर बुजुर्ग या दिव्यांग ट्रेन में चढ़ रहे हैं। ऐसी स्थिति में अगर ट्रेन चल दे। इस स्थिति में भी आप ट्रेन का अलार्म चेन खींच सकते हैं। वहीं अगर ट्रेन के कोच में सफर कर रहे किसी यात्री को तेज बुखार आ जाए या किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक आ जाता है। ऐसे में आप ट्रेन का अलार्म खींच सकते हैं।
इसके अलावा अगर ट्रेन में चोरी या डकैती होती है। इस स्थिति में भी आप ट्रेन चेन की पुलिंग कर सकते हैं। अगर आप नियमित तौर पर ट्रेन में सफर करते हैं। इस स्थिति में आपको ट्रेन अलार्म चेन पुलिंग के इन नियमों के बारे में पता होना चाहिए।
अगर आप भी यात्रा के दौरान ट्रेन रोकने के लिए चेन पुलिंग करते हैं, तो ये एक बड़ा अपराध है। दोषी पाए जाने की स्थिति में आपके ऊपर सख्त कार्रवाई हो सकती है।
8 लोकल ट्रेनें 9 और 10 फरवरी को रद्द
छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर दुर्ग जाने और आने वाली 8 लोकल ट्रेनें रद्द 9 और 10 फरवरी को रद्द की जा रही हैं। इनमें रायपुर से टिटलागढ़ पैसेंजर ट्रेन भी शामिल है। 9 फरवरी को हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल एक्सप्रेस 4 घंटा, हावड़ा से श्रीनगर शिर्डी एक्सप्रेस 4 घंटा, शालीमार लोकमान्य तिलक 2 घंटा, विशाखापट्टनम-दुर्ग 2 घंटा, दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस 2 घंटा, गोडवाना एक्सप्रेस 1 घंटा 10 फरवरी को, समता एक्सप्रेस 2 घंटा, गीतांजलि एक्सप्रेस 6 घंटा, अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 6 घंटा, हटिया-दुर्ग 1 घंटा देरी से रवाना की जाएंगी।
Published on:
07 Feb 2023 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
