
Good News: त्योहार से पहले Bihar समेत इन राज्यों के लिए चलेंगी Special Trains, ये है रेलवे का प्लान
रायपुर. नवरात्रि (Navratri) पर्व शुरू होने के दो दिन पहले से रेलवे हावड़ा-पुणे (Howrah-Pune Special Train) के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली दुरंतो स्पेशल ट्रेन (Duronto Special Train) चलाने जा रहा है। इस ट्रेन में 19 कोच होंगे। समयसारिणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
रेल प्रशासन के अनुसार कोविड-19 (COVID-19) के दौर में अभी जितनी ट्रेनें चलाई जा रही हैं, वह सभी स्पेशल हैं। गाड़ी संख्या 02222 हावड़ा-पुणे दुरंतो 15 अक्टूबर को हावड़ा से सुबह 8.25 बजे चलेगी और गाड़ी संख्या 02221 पुणे से 17 अक्टूबर को दोपहर 3.15 बजे हावड़ा के लिए रवाना होगी। इस गाड़ी का परिचालन अगले आदेश तक जारी रहेगा ।
इस गाड़ी में 2 पावरकार, 12 कोच एसी थ्री, 3 कोच एसी टू टायर, 1 फर्स्ट एसी, 1 पेंट्रीकर सहित कुल 19 कोच रहेंगे। केवल कंफर्म टिकट होने पर ही यात्रा की अनुमति होगी। दौड़ स्टेशन के अलावा ठहराव एवं समय सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
परसदा रेलवे फाटक दो दिन बंद रहेगा
सरोना से कुम्हारी स्टेशनों के बीच परसदा रेलवे फाटक पर मरम्म्त कार्य किया जाना है, इसलिए यह फाटक 13 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से 14 अक्टूबर को शाम 6 बजे सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा । इस दौरान लोगों को घूमकर आवाजाही करनी होगी।
Published on:
12 Oct 2020 10:21 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
