
Good News : 31 से जयपुर के लिए इंडिगो की सीधी फ्लाइट, इस दिन से शुरू होगी टिकट की बुकिंग
रायपुर. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से जयपुर से लिए 31 अक्टूबर से सीधी फ्लाइट चलेगी। इंडिगो एयरलाइंस द्वारा इसका प्रस्ताव नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को भेजा है। इसकी स्वीकृति मिलते ही टिकटों की बुकिंग शुरू होगी।
इसका संचालन सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को किया जाएगा। इंडिगो एयरलाइंस से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर से यह फ्लाइट उड़ान भरने के बाद रायपुर सुबह 10.30 बजे पहुंचेगी। इसके बाद सुबह 11 बजे जयपुर के लिए रवाना होगी।
बताया जाता है कि यात्रियों की संख्या को देखते हुए इसे बाद में नियमित करने की योजना भी बनाई गई है। बता दें कि रायपुर से जयपुर के लिए सीधी फ्लाइट की मांग पिछले काफी समय से ट्रैवल्स संचालकों और यात्रियों द्वारा की जा रही थी।
Published on:
26 Sept 2023 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
