
risk of instant loan: इंस्टैंट लोन ने नरक किया लेडी डॉक्टर का जीवन, 7 गुना पैसे भरे, फिर भी रोज धमकी, अश्लील कॉल
रायपुर . बिना परेशानी फटाफट लोन (instant loan) लेने की सुविधा किस मुसीबत में डाल सकती है, ये जानना है तो पढि़ए टिकरापारा इलाके की महिला डॉक्टर की आपबीती। उनको तुरंत कुछ पैसे की जरूरत थी। इंस्टैंट लोन ऐप कम ब्याज वाला फटाफट लोन का ऑफर देखा तो सहज भरोसा कर लिया और भारी मुसीबत में फंस गई।
30 वर्षीया लेडी डॉक्टर ने लुभावने ऑफर देखे तो अपने मोबाइल में अलग-अलग loan app डाउनलोड कर लिए। कुल 55 हजार रुपए का लोन ले लिया। लोन देते समय ऐप वालों ने 80 दिन के बाद किस्त जमा करने का नियम बताया था। लेकिन लोन देने के बाद किस्त जमा करने की अवधि 80 दिन के बजाय 7 दिन कर दिया। 7 दिन में किस्त की राशि जमा नहीं करने पर 200 रुपए प्रति दिन के हिसाब से अतिरिक्त चार्ज जोडऩे लगे। इसके अलावा जितना लोन स्वीकृत किया था, उससे कम पैसे खाते में भेजे। जैसे 11 हजार का लोन लिया, तो उसमें से केवल 8 हजार रुपए खाते में दिया। लोन की किस्त वसूलने के लिए हर 7 दिन बाद पीडि़ता को अलग-अलग मोबाइल नंबर से कॉल आने लगे। इससे पीडि़ता परेशान हो गई। उन्होंने किस्त देने में आनाकानी की, तो ठगों ने वाट्सऐप कॉल करके अश्लील गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।
पीडि़ता ने पुलिस को बताया, किस्त जमा करने के लिए मेरे पास अलग-अलग नंबर से कॉल आने लगे। वाट्सऐप कॉल, वॉइस मैसेज में अश्लील गालियां होती थी। न्यूड वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की भी धमकी देते थे। इससे घबराकर कुछ ऐप की किस्त जमा कर दी। 13 फरवरी से लेकर 13 मार्च तक ठगों को फोन पे, गूगल पे आदि के जरिए 3 लाख 93 हजार 998 रुपए दे दिए।
मोबाइल पर ठगों का कंट्रोल, रिश्तेदार परेशान: साइबर ठगों ने ऐप डाउनलोड करवाकर पीडि़ता का मोबाइल हैक कर लिया था। इसके बाद मोबाइल को अपने हिसाब से कंट्रोल करने लगे। मोबाइल में रखे फोटो, मोबाइल नंबर आदि सब ठग अपने हिसाब से हैंडल करने लगे। फोटो गैलरी से पीडि़ता का फोटो ले लिया। उसे मॉर्फ कर चेहरा अश्लील फोटो में लगा दिया। उस फोटो को पीडि़ता और उनके रिश्तेदारों के पास भेज दिया। पैसे नहीं देने पर इस अश्लील फोटो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देने लगे। पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इन loan app से हुई ठगी: पीडि़ता को ठगने और ब्लैकमेल करने के लिए कैश होल, कैश गुरु, क्रेडिट बस, शार्प लोन, एसकेवाय लोन, फास्ट रूपी, पैसेवाला, कैश गोल, ब्राइट मनी, फ्लाई लोन, रूपीस्प्री, रूपी कैश, बस रूपी, इजी बारौल, हैलो रूपी, लकी रूपी, क्रेडिट वन, आई रूपी, लोन लिंक, इंडिया मनी लोन ऐप का इस्तेमाल किया गया है।
Published on:
22 Mar 2022 11:43 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
