
छत्तीसगढ़: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कृषि महाविद्यालय मैदान, जोरा रायपुर में 21000 लोग करेंगे योगाभ्यास
रायपुर. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 'हर घर आंगन योग' करने की अपील की है। 'एक विश्व एक स्वास्थ्य' की थीम पर कृषि महाविद्यालय मैदान जोरा में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21000 लोग योगाभ्यास करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, योग भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा है। स्वस्थ, खुशहाल जीवन में एक योग की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस मौके पर आप जुडि़ए योग महाअभियान से 21 जून प्रात: 8 बजे कृषि महाविद्यालय मैदान जोरा, रायपुर छत्तीसगढ़ में। इस वर्ष योग दिवस की थीम 'एक विश्व एक स्वास्थ्य' रखी गई है। इस दिन योग के माध्यम से 'हर घर आंगन योग' का संदेश दिया गया है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बड़ी संख्या में लोग छत्तीसगढ़ में योगाभ्यास करेंगे। राज्य स्तरीय आयोजन में इस वर्ष 21 हजार लोगों का एक साथ योगाभ्यास करने का लक्ष्य है। आयोजन को तैयारी को लेकर छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय योग आयोजन के लिए बैठक हो गई है। 21 जून को बड़ी संख्या में लोग छत्तीसगढ़ में योगाभ्यास करेंगे। राज्य स्तरीय आयोजन में इस साल 21 हजार लोगों का एक साथ योगाभ्यास करने का लक्ष्य है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी हजारों लोगों के साथ योग करेंगे।
Published on:
20 Jun 2023 08:15 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
