scriptInvestiture ceremony held in this school of Raipur, Raipur news | रायपुर के इस स्कूल में चुना गया हेड ब्वाय एंड गर्ल, हुआ अलंकरण समारोह | Patrika News

रायपुर के इस स्कूल में चुना गया हेड ब्वाय एंड गर्ल, हुआ अलंकरण समारोह

locationरायपुरPublished: Aug 10, 2023 07:23:49 pm

Submitted by:

Khyati Parihar

Raipur News: राजधानी के रामनगर, कोटा स्थित दिशा स्कूल में स्टूडेंट्स का अलंकरण समारोह हुआ।

Investiture ceremony held in this school of Raipur, Raipur news
रायपुर के स्कूल में हुआ अलंकरण समारोह
Chhattisgarh News: रायपुर। राजधानी के रामनगर, कोटा स्थित दिशा स्कूल में स्टूडेंट्स का अलंकरण समारोह हुआ। कार्यक्रम में हेड ब्वाय के रूप में कक्षा 12 वीं के छात्र गोविंद द्विवेदी एवं हेड गर्ल के रूप में कक्षा 12 वीं की छात्रा पूर्वी साहू का चयन हुआ। विद्यालय (Raipur news) की सभी शाखाओं के पदाधिकारियों एवं 11, 12 वीं विद्यार्थियों द्वारा शानदार परेड का प्रदर्शन किया गया। वहीं सभी समूहों के उत्कृष्ट छात्रों को समूह कप्तान एवं उपकप्तान एवं विभिन्न पदों से विभूषित किया गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.