18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPS अशोक जुनेजा बने पूर्णकालिक DGP, UPSC से मिली मंजूरी, आदेश जारी

महानिदेशक जुनेजा 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। पुलिस महकमे के प्रमुख बनाए जाने के बाद भी यूपीएससी से कन्फर्म नहीं होने की वजह से उन्हें पूर्णकालिक डीजीपी के साथ ही पे-स्केल में भी वे नहीं आ पाए थे। जानकारी के मुताबिक जुनेजा प्रभारी डीजीपी जरूर थे मगर उनकी मूल पोस्टिंग छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्सेज थी।  

less than 1 minute read
Google source verification
.

रायपुर. आईपीएस अधिकारी अशोक जुनेजा (Ashok Juneja) अब पूर्णकालिक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनाये गए हैं। यूपीएससी की मंज़ूरी के बाद छत्तीसगढ़ शासन ने उनका तत्संबंध में आदेश जारी कर दिया है। जुनेजा पिछले साल अक्टूबर में डीएम अवस्थी को हटाकर प्रभारी डीजीपी बनाए गए थे।

महानिदेशक जुनेजा 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। पुलिस महकमे के प्रमुख बनाए जाने के बाद भी यूपीएससी से कन्फर्म नहीं होने की वजह से उन्हें पूर्णकालिक डीजीपी के साथ ही पे-स्केल में भी वे नहीं आ पाए थे। जानकारी के मुताबिक जुनेजा प्रभारी डीजीपी जरूर थे मगर उनकी मूल पोस्टिंग छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्सेज थी।

राज्य सरकार द्वारा जारी पत्र में लिखा है-
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित पैनल में से अशोक जुनेजा प्रभारी महानिदेशक को पुलिस महानिदेशक वेतनमान अपेक्स स्केल 2,25,000 प्रदान करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस महानिदेशक के पद कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से 2 वर्ष की अवधि अथवा अन्य आदेश जो भी पहले हो तक के लिए पदस्थ करता है।
आईपीएस अधिकारी अशोक जुनेजा अब पूर्णकालिक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बन गए हैं. यूपीएससी की मंज़ूरी के बाद छत्तीसगढ़ शासन ने उनका इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. पिछले साल अक्टूबर में डीएम अवस्थी को हटाकर जुनेजा को प्रभारी डीजीपी बनाए गए थे.