
IPS Conclave: CM भूपेश ने अधिकारियों से शेयर किया विजन 2020, कहा - शहीद होने वाले जवानों में आई 60% की कमी
रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय में आयोजित आईपीएस कॉन्क्लेव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव आरपी मंडल, डीजीपी डीएम अवस्थी के अलावा सभी रेंज के आईजी, जिलों के एसपी और सभी पुलिस इकाई प्रमुख की मौजूदगी में सीएम ने विजन 2020 शेयर किया। उन्होंने प्रदेश की मौजूदा चुनौतियों की बात करते हुए कहा कि अपराध में और कमी आने की बात कही, जिससे आम जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस करें। अपराधी के मन मे भय हो। इसके अलावा हमारी एक और सबसे बड़ी चुनौती चिटफंड कंपनी का पैसा निवेशकों को वापस करने का है।
सीएम भूपेश बघेल ने आईपीएस कॉन्क्लेव को लेकर कहा कि इसमें पूरे प्रदेश के आईपीएस अधिकारी उपस्थित हुए। पहली बार इस तरह का आयोजन हुआ है। किस प्रकार से पुलिसिंग होनी चाहिए उसके बारे में भी चर्चा हुई और हमारे सामने जो चुनौतियां हैं वह सब जानते हैं। अभी जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ पुलिस ने काम किया है वह किसी उपलब्धि से कम नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 40 प्रतिशत नक्सली घटना में कमी आई है। 48% आम नागरिक की मौत होती है उसमें कमी आई है। हमारे जो जवान शहीद होते थे, उसमें 60% की कमी आई है। हमने सूत्र दिया है विश्वास, विकास और सुरक्षा का, इसके तहत काम हो रहा है। नक्सली क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम देखने को मिला है। राज्योत्सव हो या आदिवासी नृत्य महोत्सव उसमें पुलिस अधिकारी और कर्मचारी की अहम भूमिका रही है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव आरपी मंडल, डीजीपी डीएम अवस्थी के अलावा सभी रेंज के आईजी, जिलों के एसपी और सभी पुलिस इकाई प्रमुख मौजूद थे। कॉन्क्लेव में शाम 6 बजे आईपीएस एसोसिएशन का चुनाव होगा।
Click & Read More Chhattisgarh News.
Published on:
05 Jan 2020 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
