रायपुर

IPS पूर्वा अग्रवाल बनी छत्तीसगढ़ टॉपर! UPSC में 65वीं रैंक किया हासिल, अब संभालेंगी IAS की कुर्सी

UPSC CSE Result 2024: रायपुर छत्तीसगढ़ कैडर की आईपीएस पूर्वा अग्रवाल ने यूपीएससी 2024 में 65 वीं रैंक हासिल की है। वर्ष 2023 में वे आईपीएस के लिए चयनित हुई और उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर मिला।

less than 1 minute read
Apr 23, 2025

UPSC CSE Result 2024: रायपुर छत्तीसगढ़ कैडर की आईपीएस पूर्वा अग्रवाल ने यूपीएससी 2024 में 65 वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने स्कूली शिक्षा बिलासपुर में पूरी की। दिल्ली के कॉलेज ऑफ इकोनॉमिक्स में गेजुएशन की और सिंगापुर में इंटर्नशिप की। उन्होंने लाखों की नौकरी का ऑफर ठुकराकर सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी। वर्ष 2023 में वे आईपीएस के लिए चयनित हुई और उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर मिला।

UPSC CSE Result 2024: अब आईपीएस से बनेंगी आईएएस

पूर्वा ने बताया कि पहले प्रयास में वे मेन्स क्लियर नहीं कर पाई थी, लेकिन बाद में पढ़ाई के लिए उन्होंने स्पेशल प्लानिंग की और टाइम मैनेजमेंट किया। सीनियर से मोटिवेट हुई और इस बार कड़ी मेहनत से सफलता हासिल की। अब पूर्वा आईपीएस से आईएएस बनेगी। पूर्वा के पिता एमएस अग्रवाल छत्तीसगढ़ टेक्निकल एजुकेशन में एडिशनल डायरेक्टर और उनकी मां इंडीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर हैं।

UPSC Topper 2024: सफलता के मंत्र..

पूर्वा का कहना कि कुछ बड़ा करने के लिए मन की इच्छाशक्ति का मजबूत होना जरूरी है। अपने पर विश्वास रखें और पॉजिटिव सोच रखें। सही दिशा में प्रयास करें और कड़ी मेहनत करने के सफलता हर हाल में मिलती है। असफलता से सीखें और अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास करें। मैंने भी असफलता मिलने पर कमियों को दूर किया, जिससे अगले प्रयास में मुझे सफलता मिली।

Updated on:
23 Apr 2025 09:51 am
Published on:
23 Apr 2025 09:50 am
Also Read
View All

अगली खबर