
पुलिस विभाग तबादले, ASP, DSP से लेकर CSP रैंक के अधिकारियों की हुई नई पोस्टिंग,पढ़े कौन जाएगा कहां
रायपुर। राज्य सरकार ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर पुलिस विभाग में तबादले किए हैं। कई ASP, CSP और DSP स्तर के अधिकारियों के ट्रांसफर आर्डर जारी किये गए हैं। रायपुर में सीएसपी कृष्ण कुमार पटेल को सुकमा भेजा गया है।
वहीं रायपुर के आजाद चौक डीएसपी नसरूल्ला सिद्दीकी को सीएसपी सिविल लाइन बनाया गाय है। अजय कुमार शर्मा को सीएसपी माना से डीएसपी चंद्रखुरी भेजा गया है। वहीं डीएसपी चंद्रखुरी सुभाष दास को एसडीओपी बलौदाबाजार बनाया गया है।
एडिश्नल एसपी धर्मेंद्र कुमार को रायपुर पुलिस मुख्यालय से नारायणपुर का बटालियन का प्रभारी कमांडेंट बनाया गया है। बलौदाबाजार के एएसपी जेआर ठाकुर को कवर्धा बटालियन का प्रभारी कमांडेंट बनाया गया है।
राजश्री मिश्रा को पुलिस अधीक्षक पीटीएस माना, नेहा पांडेय को एएसपी, आईजी दुर्ग, मेधा टेम्भूकर को एएसपी महासमुंद बनाया गया है। वही राजनांदगांव में पदस्थ एएसपी यूबीएस चौहान को पीएचक्यू रायपुर, वर्षा मिश्रा को पीएचक्यू से एएसपी यातायात रायपुर की कमान सौंपी गई है।
Click & Read More Chhattisgarh News.
Published on:
11 Feb 2020 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
