दिनेश यदु @ रायपुर. छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा नियमित भर्ती पर रोक लगाने सहित अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर फिर से आंदोलन करने वाले हैं। वे नियमितीकरण, कर्मचारियों की बहाली, अंशकालीन कर्मियों को पूर्णकालीन करने, आउटसोर्सिंग बंद करने एवं दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर 11 जून को तूता, नवा रायपुर में धरना-प्रदर्शन एवं मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे। अनियमित कर्मचारी मोर्चा के संयोजक गोपाल प्रसाद साहू ने कहा, एक तरफ सरकार नौकरी तिहार मना रही है, दूसरी ओर विभिन्न विभागों में वर्षों से कार्यरत अनियमित कर्मचारियों को निकाल रही है। जबकि, कांग्रेस ने अनियमित कर्मियों को नियमित करने का वादा किया था। कांग्रेस सरकार की वादा खिलाफी से अनियमित कर्मचारियों में असंतोष एवं आक्रोश व्याप्त है।