22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

200 और 50 रुपए का नया नोट जारी , जानें क्या खास है इस नए नोट में

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आज 200 और 50 रुपए का नया नोट जारी कर दिया है। इस नोट को लेकर लोगों को लंबे समय से इंतजार था।

2 min read
Google source verification
200 ka note

रायपुर. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आज 200 और 50 रुपए का नया नोट जारी कर दिया है। इस नोट को लेकर लोगों को लंबे समय से इंतजार था। आज इसे बैंकिग सिस्टम में जोड़ दिया गया। इसके आने से लेन-देन में अधिक आसानी होगी। बता दें कि अभी तक केवल 100 और 500 रुपए के बीच कोई नोट नहीं था। इसी को ध्यान में रखकर इसे जारी किया गया है। महात्मा गांधी (न्यू) सीरीज के तहत इस नोट को रिलीज करने की सूचना कल आधिकारिक रूप से आरबीआई ने दी थी। आरबीआई ने कहा था कि कुछ चुनिंदा कार्यालयों और कुछ बैंकों में पहले रिलीज किया जाएगा। आरबीआई ने इस नोट का सैंपल जारी करते हुए इसके फीचर्स की भी जानकारी दी थी। लोग लाइन लगाकर 50 रुपए और 200 रुपए का नोट निकालने के लिए खड़े देखे गए। आरबीआई ने एक बयान में कहा कि ऐसे अनुपात की वजह से आमतौर पर अधिकतम तीन मूल्य के नोटों से उस नोट की अदला-बदली हो सकती है। भारत में 1, 2, 5, 10, 20, 50, 100, 500 और 2000 रुपए के ही नोट हैं।

कई देश विभिन्न प्रकार के रेनर्ड सीरीज का नोट इस्तेमाल करते हैं, जिसके तहत अगली संख्या पहली संख्या का दोगुना या ढाई गुना होती है। इसका फायदा यह होता है कि बैंकनोट को कुछ टुकड़ों में बांटकर उसका खुदरा किया जा सकता है। आरबीआई ने एक बयान में कहा कि ऐसे अनुपात की वजह से आमतौर पर अधिकतम तीन मूल्य के नोटों से उस नोट की अदला-बदली हो सकती है। भारत में 1, 2, 5, 10, 20, 50, 100, 500 और 2000 रुपए के ही नोट हैं।

जानें, २०० नोट की खास बातें-

1. 200 रुपए के नोट में पीछे की ओर सांची स्तूप का मोटिफ दिया गया है।

2- महात्मा गांधी की तस्वीर नोट के बीचो बीच है।

3. नोट का बेस कलर चमकीला पीला रखा गया है।

4. नोट में और भी कई डिजाइन, जियोमैट्रिक पैटर्न और अगले व पिछले हिस्से में एक खास तरह की कलर स्कीम का यूज किया गया है।

5. नोट के पिछले हिस्से में स्वच्छ भारत का लोगो है। नोट के लेफ्ट में यह छपा है कि यह किस साल का नोट है।