
IT Raid: आयकर अन्वेषण विभाग की टीम ने बुधवार को रायगढ़ और रायपुर स्थित कोयला लोहा और ट्रांसपोर्टरों के 15 ठिकानों पर छापा मारा। इसमें रायगढ़ स्थित 14 ठिकाने और रायपुर में ला विस्ता कॉलोनी स्थित एक घर शामिल है। आयकर विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ में एनआर इस्पात एवं टीएमटी सरिया के संचालक संजय अग्रवाल के रायपुर में लाविस्ता कॉलोनी स्थित घर रायगढ़ में कोयला कारोबारी सहित अन्य ठिकानों में इस समय टीम जांच कर रही है।
बताया जाता है लोहा और कोयला में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी और फर्जीवाड़ा की शिकायत मिलने के बाद रायपुर आयकर विभाग की टीम द्वारा दबिश दी गई है। उनके सहयोग के लिए भोपाल और जबलपुर से आयकर विभाग की टीम को बुलवाया गया है सुबह करीब 6:00 बजे एक साथ सभी ठिकानों पर दबिश दी गई है।साथ ही उनके ठिकानों पर सुरक्षा के लिए 68 सदस्य सीआरपीएफ (CRPF) की टीम को तैनात किया गया है।
प्राथमिक जांच के दौरान बड़ी संख्या में फर्जी दस्तावेज और लेन-देन के कागज मिले हैं। इस समय टीम उनके सभी ठिकानों पर जांच कर रही है। सूत्रों का कहना है कि एनआर इस्पात के मालिक संजय अग्रवाल द्वारा राज्य सरकार के साथ 5000 करोड़ का एमओयू साइन किया था। इसके साथ ही उन्होंने पिछले 2 साल में अपने प्लांट का एक्सटेंशन दो हजार करोड़ रुपए की लागत से कराया था। इसके बाद से ही वह आईटी के रडार पर थे। ऐसा माना जा रहा है कि इन्हीं बड़े लेन-देन के इनपुट पर आईटी ने छापा मारा है।
काफी समय से चल रही तैयारी
आयकर अन्वेषण विभाग रायपुर की टीम पिछले काफी समय से लोहा कोयला और ट्रांसपोर्टर के ठिकाने पर छापेमारी करने की तैयारी में जुटी हुई थी। इसके लिए बाहर से भी टीम बुलाई गई थी। हालांकि उनकी हलचल को देखते हुए छापेमारी की खबर का पहले ही अंदाजा हो गया था। टीम पिछले 3 दिन से रायपुर में डेरा डाल कर बैठी हुई थी। इस समय कारोबारियों के सभी 15 ठिकानों पर जांच कर लेन देन और स्टॉक के साथ ही प्रोडक्शन और ट्रांसपोर्टिंग की जांच कर रहे हैं।
Published on:
09 Nov 2022 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
