29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महंगी पेंटिंग का शौकीन है ये उद्योगपति, हजारों पेंटिंग खरीद की करोड़ों की टैक्स चोरी

केडिया ग्रुप के यहां इंकम टैक्स छापे के दौरान अफसरों को कुछ एेसे दस्तावेज मिले, जिसमें टैक्स चोरी का एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

2 min read
Google source verification
Income Tax raid

महंगी पेंटिंग का शौकीन हैं ये उद्योगपति, हजारों पेंटिंग खरीद की करोड़ों की टैक्स चोरी

रायपुर . केडिया ग्रुप पर चल रही आयकर छापे की कार्रवाई शुक्रवार देर रात तक चलती रही। ग्रुप के ठिकानों पर मिले दस्तावेजों के आधार पर आयकर विभाग आबकारी से भी जानकारी मांगेगा। 30 ठिकानों पर छापे की कार्रवाई पूरी होने पर करोड़ों रुपए मूल्य की हजारों की संख्या में पेटिंग्स, आलीशान बंगलों के अलावा कृषि भूमि में निवेश के दस्तावेज हाथ लगे हैं।

एक दर्जन बैंक लॉकर की जानकारी भी मिली है। विभाग का अनुमान है कि ग्रुप ने 50 करोड़ रुपए से अधिक की कर चोरी उजागर होगी। गौरतलब है कि आयकर विभाग ने केडिया ग्रुप के 6 राज्यों में 40 ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई शुरू की थी।

संभवत: यह पहला मामला है, जिसमें किसी उद्योगपति के बड़े स्तर पर पेंटिंग में निवेश सामने आए हों। सूत्रों का कहना है कि जांच में हजारों की संख्या में पेंटिंग मिली हैं, इनकी कीमत का आकलन विभाग की नई दिल्ली की टीम द्वारा किया जाएगा।

14 नवंबर को शुरू हुई थी कार्रवाई
आयकर विभाग ने 14 नवंबर को तड़के केडिया गु्रप की एसोसिएट एल्कोहल एंड ब्रेवरीज के 40 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था। यह ठिकाने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, प. बंगाल, उत्तरप्रदेश, झारखंड और महाराष्ट्र के थे। आयकर अफसरों के मुताबिक छत्तीसगढ़ के भिलाई, दुर्ग व कुम्हारी समेत 6 स्थान, मध्यप्रदेश के इंदौर, बड़वाह, धार, सतना, कटनी, जबलपुर, ग्वालियर और उत्तरप्रदेश के नोएडा, प. बंगाल के कोलकाता के ठिकानों पर जांच की गई। आयकर विभाग के 250 से अधिक अफसर व 200 पुलिस कर्मियों को इन छापों के लिए तैनात किया गया था।

कोलकाता रूट में गड़बड़ी
केडिया ग्रुप अपना मुख्यालय कोलकाता में दिखा रहा है। वहां भी जांच की है, जिसमें भारी गड़बड़ी मिली है। यहां से शेल कंपनियों के संचालन होने की जानकारी भी मिली है।

ये मिले थे छापे में
- 350 एकड़ जमीन के दस्तावेज
- 13.6 करोड़ रुपए नोटबंदी के समय बैंकों में जमा करवाए
- 1 करोड़ (प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना) घोषित की काली कमाई
- करोड़ों रुपए के शेयर पेपर
- रियल स्टेट कारोबार के नए साइड और प्रोजेक्ट के पेपर

Story Loader