रायपुरPublished: Dec 31, 2021 03:00:08 pm
CG Desk
- पढ़ाई के बाद पहले दिन से ही इंडस्ट्री में उपयोगी साबित होंगे अब विद्यार्थी
देवेंद्र गोस्वामी @ भिलाई . रोजगार और बाजार के बीच सामंजस्य बैठाने के लिए प्रदेश में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के पाठ्यक्रमों में व्यापक बदलाव किया जा रहा है। अब इनके कोर्स को सीधे उद्योगों से जोडऩे की कवायद शुरू की गई है। इसी कड़ी में पुराने अनवॉन्टेड और आउटडेटेड कोर्सेज को बंद कर इंडस्ट्री रेडी ट्रेड लॉन्च होंगे। मॉडल आईटीआई भिलाई में भी यह निर्णय केंद्र की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के बाद लिया गया है। गाइडलाइन में कहा गया है कि उन कोर्सेेज को बंद कर दिया जाए, जिनमें युवाओं की रुचि लगातार घट रही है। साथ ही जिनमें एडमिशन पिछले कुछ सालों की स्थिति में नाम मात्र रहे हैं, उन ट्रेड का आंकलन करने को कहा गया है। साथ ही आईटीआई में पढ़ाए जाने वाले 63 कोर्स के सिलेबस में बदलाव किया गया है। अब प्रैक्टिल पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है, जिससे पासआउट होने के बाद विद्यार्थी पहले दिन से इंडस्ट्री के लिए उपयोगी साबित हों।