
रायपुर: मंगल संदेश के साथ जैन साधुओं का शहर में प्रवेश
रायपुर. चातुर्मास का मंगल संदेश लेकर रविवार को दो बड़े संत राजधानी पहुंचे। श्वेतांबर जैन समाज के राष्ट्र संत ललितप्रभ सागर ने जिन शासन के जयकारों के बीच जहां आउटडोर स्टेडियम में मंगल प्रवेश किया। वहीं, दिगंबर जैन संप्रदाय के संत विशुद्ध सागर महाराज ने अपने 21 शिष्यों के साथ फाफाडीह स्थित सन्मति नगर में मंगल प्रवेश किया। यहां साधुओं ने समाजजनों को चातुर्मास के संबंध में कई महत्वपूर्ण बातें बताई।
स्वागत में जुटा शहर
संतों के मंगल प्रवेश पर शहर के कई जनप्रतिनिधि और संस्थाएं स्वागत के लिए आगे आईं। इनमें विधायक कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, प्रमोद दुबे, सराफा कारोबारी हरख मालू, इंद्रजीत सलूजा, प्रहलाद सोनी, महेंद्र कोचर आदि मौजूद रहे।
Published on:
11 Jul 2022 01:22 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
