17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूलकर भी न करें जामुन के साथ इन चीजों का सेवन, सेहत पर पड़ता है बुरा प्रभाव

जामुन फल के साथ ही इसकी पत्तियां, छाल, बीज सभी स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होती हैं। जामुन में पानी की मात्रा सबसे अधिक होती है। लेकिन जामुन के साथ गलत फूड कॉम्बीनेशन लेने से आपके शरीर को नुकसान भी हो सकता है ।

2 min read
Google source verification
Jamun Side Effects: भूलकर भी इन लोगों को नहीं करना चाहिए जामुन का सेवन, सेहत को पहुंचा सकता है नुकसान

Side effects of Jamun Jamun khane ke nuksan

रायपुर. कई ऐसे मौसमी फल मार्केट में उपलब्ध होते हैं, जो हमारी सेहत के लिए बेहद ही हेल्दी होते हैं। मौसमी फलों में आम, लीची, तरबूज, खरबूजे के अलावा आप काले रंग के जामुन फल का भी जरूर सेवन करें। यह फल बाहर से तो काला दिखता है, लेकिन अंदर से बैंगनी और इसे खाते ही पूरी जीभ भी जामुनी रंग की हो जाती है।

बावजूद इसके, लोग इसे बड़े चाव से खाना पसंद करते हैं, क्योंकि इस रसीले फल का स्वाद ही खट्टा-मीठा होता है, जो बच्चों से लेकर बड़ों को भी खूब भाता है लेकिन, जिस तरह हर सिक्के के दो पहलू होते हैं ठीक उसी तरह जामुन के भी कुछ नुकसान हैं। असल में खाने की ऐसी कई चीजें हैं जिन्हें अगर जामुन के साथ खाया जाए तो शरीर को नुकसान भी हो सकता है वहीं, खाली पेट भी जामुन नहीं खाए जाते क्योंकि इसका सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। आइए जानें, कौनसे हैं ये फूड जिन्हें जामुन के साथ खाने से खासा परहेज करने की जरूरत होती है।

पानी
ऐसे कई फूड हैं जिनके साथ या जिन्हें खाने के तुरंत बाद पानी पीने की सलाह नहीं दी जाती है।इससे दस्त और अपच की संभावना बढ़ जाती है और पेट में गैस या एसिडिटी भी हो सकती है। इसलिए जामुन खाने के कम से कम आधे घंटे बाद पानी का सेवन करना चाहिए।

दूध
जामुन के साथ या जामुन खाने के तुरंत बाद दूध पीना एक गलत फैसला हो सकता है, कारण है दूध का जामुन के साथ रिएक्ट करना। इससे अपच और पेट दर्द की दिक्कत हो सकती है। इसलिए बेहतर है कि आप नमक लगाकर ही जामुन खाएं और दूध की जामुन से दूरी बना लें।

चटपटा अचार
यूं तो अचार खाने में बेहद स्वादिष्ट होता है पर कुछ चीजों के साथ इसे खाना सेहत से समझौता करने जैसा हो जाता है। इन्हीं में से एक चीज है जामुन। अचार को जामुन के साथ खाने पर पेट खराब होने की दिक्कत हो सकती है और पेट में दर्द भी उठ सकता है।

हल्दी
हल्दी अपनेआप में ही कई फायदों से भरपूर है। इसे औषधी के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन, जब बात हल्दी को जामुन के साथ खाने की आती है तो मामला जरा गड़बड़ा जाता है। जामुन और हल्दी एकसाथ मिलकर रिएक्ट करते हैं जिससे शरीर पर इसके दुष्प्रभाव पड़ सकते हैं, खासकर पेट में गड़बड़ी होने की संभावना बढ़ जाती है।