19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टार शेयर करते हैं इनके गाए गाने, पेशे से अकाउंटेंट जय विरानी गायकी की दिशा में बढ़ा रहे कदम

पेशे से अकाउंटेंट जय विरानी गायकी की दिशा में बढ़ा रहे कदम रियल्टी शो में सलेक्शन नहीं, स्टार शेयर करते हैं इनके गाए गाने

3 min read
Google source verification
CGNews

jay virani

रायपुर . आप अगर किसी सेलिब्रिटी के गाए गाने को शेयर करें ये तो नॉर्मल बात हुई, पर यदि आपकी आवाज से प्रभावित होकर वे आपको काम्पलीमेंट दें ये तो कमाल हुआ न। पेशे से अकाउंटेंट जय विरानी सिंङ्क्षगग के क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं। इसके लिए वे संगीत की तालीम भी ले रहे हैं। उनका कहना है कि फील्ड चाहे जो भी हो अपनी ड्रीम को जरूर फॉलो करें, क्योंकि जिंदगी का असली मजा सपने देखने और उन्हें पूरा करने में है। अगर एक बार टाइम निकल गया तो फिर सारी जिंदगी पछतावे के अलावा कुछ नहीं रह जाएगा।

बचपन से ही गुनगुनाने की आदत थी

12 वर्ष पहले पापा के साथ मेरा रायपुर आना हुआ। फिर पढ़ाई-लिखाई और अब जॉब भी यहीं है। बंगाल का होने की वजह से सिंगिंग विरासत में मिली है। मेरी बचपन से ही चिल होने के लिए गुनगुनाने की आदत रही है। कॉलेज टाइम में एक महीने गिटार क्लास भी ज्वाइन किया था तभी से ऑफिस के बाद गाने की प्रैक्टिस भी करने लगा था। लोगों का पॉजिटिव रिस्पांस देखकर कॉंफिडेंस बढ़ता है कि एक दिन मैं बड़ा सिंगर बनूंगा। इसके अलावा कई बार रिएलिटी शोज में भी गया हूं, सारेगामापा, इंडियन आइडल, द व्आइस ऑफ इंडिया जहां सलेक्शन तो नहीं हुआ लेकिन मेरे दोस्तों ने हमेशा सपोर्ट किया।

इन गानों पर मिला काम्पलीमेंट
मैं हार्डी सांधू का बहुत बड़ा फैंन हूं और ज्यादातर उन्हीं के गानों की प्रैक्टिस करता हूं। रिकॉर्डिंग अपने पेज हैसटैग फॉलो योर ड्रीम पर शेयर करता हूं। अभी हाल ही में हार्डी ने मेरे पेज से उस गाने को अपने इंस्टा और फेसबुक पेज पर शेयर किया था। इसके अलावा ईशा गुप्ता ने बादशाहों के मेरे गाए हुए गाने सोचा है ये कि तुम्हें अपना भुलाएं को अपने पेज पर शेयर कर कमेंट किया था ‘यू आर अमेजिंग’, अदनान सामी के भीगी-भीगी रातों में मेरे गाए हुए गाने के वीडियो पर कॉमेंट किया ‘लवली गॉड ब्लेस यू’ ऐश किंग ने ये मौसम की बारिश गाने को अपने ट्वीटर पर शेयर किया था।