CM के निर्देश पर जांच के आदेश, JD स्कूल शिक्षा के खिलाफ 400 शिक्षकों की पोस्टिंग में करोड़ों का घोटाला...कमिश्नर करेंगे जांच
रायपुरPublished: Jul 16, 2023 11:50:10 am
CG Crime News: बिलासपुर में पदस्थ स्कूल शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर एस.के. प्रसाद पर शिक्षकों को पोस्टिंग देने के दौरान पैसा लेने और गड़बड़ी करने का आरोप लगा है।


JD स्कूल शिक्षा के खिलाफ 400 शिक्षकों की पोस्टिंग में करोड़ों का घोटाला
CG Crime News: रायपुर। बिलासपुर में पदस्थ स्कूल शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर एस.के. प्रसाद पर शिक्षकों को पोस्टिंग देने के दौरान पैसा लेने और गड़बड़ी करने का आरोप लगा है। ज्वाइंट डायरेक्टर के खिलाफ कांग्रेस नेता ने सीएम भूपेश बघेल से शिकायत की थी। सीएम के निर्देश के बाद शुक्रवार को स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला ने मामले में जांच कराने और रिपोर्ट सबमिट करने का निर्देश दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जेडी के खिलाफ जांच का आदेश जारी करने की पुष्टि की है।