11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE मेन सेशन-2 का परिणाम जारी: बिलासपुर के ध्रुव बने छत्तीसगढ़ टॉपर, एडवांस्ड के लिए बढ़ी कटऑफ

JEE Main-2023 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली देश की सबसे बड़ी संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन-2023 का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया।

2 min read
Google source verification
बिलासपुर के ध्रुव संजय जैन

बिलासपुर के ध्रुव संजय जैन

JEE Main-2023 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली देश की सबसे बड़ी संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन-2023 का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया। जेईई मेन सत्र-2 की परीक्षा में देशभर के 43 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल की। इनमें राजस्थान के 5 और मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ का एक-एक छात्र शामिल है।

इस बार जेईई मेन परीक्षा के दो अटेम्प्ट हुए थे। इन्हें मिलाकर 11 लाख 12 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जो कि गत वर्ष के मुकाबले दो लाख से अधिक है। इसी कारण सभी कैटगरी की कटऑफ भी बढ़ी।

यह भी पढ़ें: ट्रक की चपेट में आने से छात्र की मौत: पिता समेत दो की हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जनरल कैटेगरी की कटऑफ में 2% बढ़ी है। ओबीसी एनसीएल, ईडब्ल्यूएस, एससी व एसटी कैटेगरी की कटऑफ में 6, 12, 8 व 11% की वृद्धि हुई है। जेईई मेन में शीर्ष पर रहे 2.5 लाख विद्यार्थी एडवांस्ड की परीक्षा दे सकेंगे।

हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी बंगाल, केरल, तमिलनाडु, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश 1-1

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जेईई मेंस के घोषित परिणाम में बिलासपुर के ध्रुव संजय जैन ने छत्तीसगढ़ में टॉप किया है। ध्रुव ने भौतिकी और गणित में भी 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। ध्रुव ने 295/300 स्कोर करके कुल 100 परसेंटाइल हासिल किया। वहीं संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2023 में एआईआर 08 हासिल किया है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस वक्ता चयन अभियान: इच्छुक प्रतिभागियों ने रखी अपनी बात, देखें video

मध्यप्रदेश: केशव तापड़िया

एसटी 26.7771328 37.2348772

जेईई एडवांस्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन रविवार से प्रारंभ होंगे। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 7 मई है। विद्यार्थी 7 मई 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। फीस 8 मई शाम 5-बजे तक जमा होगी। परीक्षा 4 जून को होगी।