
बिलासपुर के ध्रुव संजय जैन
JEE Main-2023 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली देश की सबसे बड़ी संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन-2023 का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया। जेईई मेन सत्र-2 की परीक्षा में देशभर के 43 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल की। इनमें राजस्थान के 5 और मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ का एक-एक छात्र शामिल है।
इस बार जेईई मेन परीक्षा के दो अटेम्प्ट हुए थे। इन्हें मिलाकर 11 लाख 12 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जो कि गत वर्ष के मुकाबले दो लाख से अधिक है। इसी कारण सभी कैटगरी की कटऑफ भी बढ़ी।
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जनरल कैटेगरी की कटऑफ में 2% बढ़ी है। ओबीसी एनसीएल, ईडब्ल्यूएस, एससी व एसटी कैटेगरी की कटऑफ में 6, 12, 8 व 11% की वृद्धि हुई है। जेईई मेन में शीर्ष पर रहे 2.5 लाख विद्यार्थी एडवांस्ड की परीक्षा दे सकेंगे।
हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी बंगाल, केरल, तमिलनाडु, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश 1-1
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जेईई मेंस के घोषित परिणाम में बिलासपुर के ध्रुव संजय जैन ने छत्तीसगढ़ में टॉप किया है। ध्रुव ने भौतिकी और गणित में भी 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। ध्रुव ने 295/300 स्कोर करके कुल 100 परसेंटाइल हासिल किया। वहीं संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2023 में एआईआर 08 हासिल किया है।
मध्यप्रदेश: केशव तापड़िया
एसटी 26.7771328 37.2348772
जेईई एडवांस्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन रविवार से प्रारंभ होंगे। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 7 मई है। विद्यार्थी 7 मई 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। फीस 8 मई शाम 5-बजे तक जमा होगी। परीक्षा 4 जून को होगी।
Published on:
30 Apr 2023 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
