25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE Mains 2023 Result: जेईई मेंस में 99.99 परसेंटाइल के साथ अखिलेश बने रायपुर टॉपर

JEE Mains 2023 Result: जनवरी सेशन की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी के मध्य हुई। इस परीक्षा में जेईई-मेन 9.06 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया। इसमें बीटेक के लिए 8.6 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया, जिसमें 6 लाख छात्र तथा 2.6 लाख छात्राएं शामिल थी। परीक्षा में 95.79 प्रतिशत उपस्थिति रही। 8.24 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। देश के 399 एवं विदेश के 25 परीक्षा शहरों को मिलाकर 424 परीक्षा शहरों में परीक्षाएं हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
result.jpg

JEE Mains 2023 Result: रायपुर. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2023 के जनवरी सेशन का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दिया। परिणामों में रायपुर के स्टूडेंट्स ने अच्छा परफार्मेंस दिया है। एक्सपर्ट कुणाल सिंह ने बताया कि अखिलेश अग्रवाल 99.99 परसेन्टाइल के साथ मैथ्स मैं 100 परसेन्टाइल प्राप्त किया है। इसी प्रकार विराज लिल्हारे ने 99.98 परसेन्टसइल के साथ फिजिक्स और मैथ्स में 100 परसेन्टाइल स्कोर किया है। जबकि नमन शर्मा ने 99.95 परसेन्टाइल के साथ कैमिस्ट्री में 100 परसेन्टाइल स्कोर किया हैं। 10 स्टूडेंट्स ने 99.5 परसेन्टाइल, 14 स्टूडेंट्स ने 99 परसेन्टाइल, 44 स्टूडेंट्स ने 95 परसेन्टाइल एवं इससे ज्यादा एवं 84 स्टूडेंट्स ने 90 परसेन्टाइल एवं ज्यादा स्कोर किए हैं।

रिवीजन अधिक किया
मैंने मॉक टेस्ट तो बहुत नहीं दिए, लेकिन रिवीजन दो बार किया। कोचिंग की पढ़ाई भी बहुत मददगार साबित हुई। अपनी बैच के टेस्ट में जब मेरे कम मार्क्स आए थे तो मैं घबरा गया कि मेरी तैयारी कुछ कम है, लेकिन लगातार रिवीजन ने मुझे मेरी परीक्षा की तैयारी को मजबूत किया।
विराज लिल्हारे

मैथ्य के लिए ज्यादा मेहनत की
मैंने 10 से 12 घंटे पढ़ाई की और मैथ्य को ज्यादा समय दिया, क्योंकि पिछले साल मैथ्य का पेपर बहुत कठिन आया था। कैमेस्ट्री के लिए एनसीईआरटी की बुक से तैयारी की। कोचिंग के टीचर्स ने बहुत मेहनत की । नोट्स को 2 बार रिवाइज किया साथ ही कई सारे मॉक टेस्ट दिए।
अखिलेश अग्रवाल

टीचर्स को फॉलो करें
टीचर्स के मार्गदर्शन और मेरी सही दिशा में की जानी वाली मेहनत ने मुझे यह सफलता दिलाई है। मैं 12 घंटे पढ़ाई करता था। टीचर्स का सपोर्ट रहा इस कारण किसी भी विषय में कभी कोई परेशानी नहीं आई। मॉक टेस्ट भी दिए। इसे देने से हमें हमारी गलतियां पता चलती है।
नमन शर्मा