
छत्तीसगढ़ के 8 शहरों में जियो ट्रू 5जी सर्विस, अब अंबिकापुर और धमतरी को भी मिलेगी धमाकेदार इंटरनेट स्पीड
रायपुर. लंबे समय से 5जी सेवा का इंतजार मंगलवार को खत्म हो गया। रिलायंस जियो ने अंबिकापुर और धमतरी में जियो ट्रू 5जी सेवा लॉन्च कर दी है। इससे पहले बिलासपुर, कोरबा और राजनांदगांव में 5जी सर्विस शुरू की जा चुकी है। आपको बताते चलें कि रिलायंस जियो ने 18 दिनों में छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, कोरबा, राजनांदगांव के बाद अंबिकापुर और धमतरी में जियो ट्रू 5जी [Jio True 5G Service] सेवा लॉन्च कर दी है। इस लॉन्च के साथ ही रिलायंस जियो छत्तीसगढ़ के 8 प्रमुख शहरों में जियो ट्रू 5जी सेवा लॉन्च करने वाला पहला और एकमात्र ऑपरेटर बन गया है।
अंबिकापुर और धमतरी के जियो यूजर्स को 'जियो वेलकम ऑफर' के तहत आमंत्रित किया जाएगा। जियो वेलकम ऑफर के तहत यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1Gbps+ की स्पीड का अनुभव कर सकेंगे। जियो राज्य में सबसे पसंदीदा ब्रांड हैं और दो तिहाई बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी है। जियो ट्रू 5जी के लॉन्च होने से ग्राहकों को विश्वस्तरीय, बेहतरीन टेलीकॉम नेटवर्क मिलेगा।
इस अवसर पर जियो प्रवक्ता ने कहा कि 34 नए शहरों में जियो ट्रू5जी लॉन्च कर हम बेहद उत्साहित हैं। जियो के ट्रू जी जुडऩे वाले शहरों की कुल संख्या 225 हो गई है। बीटा ट्रायल लॉन्च के केवल 120 दिनों के भीतर जियो ने 225 शहरों में लॉंन्च करने का रेकॉर्ड कायम किया है। हमने देशभर में ट्रू 5जी रोलआउट की स्पीड बढ़ा दी है और दिसंबर 2023 तक पूरा देश जियो ट्रू जी से जुड़ जाएगा। जियो के पास 700 मेगाहट्र्ज, 3500 मेगाहट्र्ज और 26 गीगाहट्र्ज बैंड में 5जी स्पेक्ट्रम का सबसे बड़ा और बेहतरीन मिश्रण है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर और धमतरी के जियो यूजर्स को 'जियो वेलकम ऑफर' के तहत आमंत्रित किया जाएगा। जियो वेलकम ऑफर के तहत यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 Gbps+ की स्पीड का अनुभव ले सकेंगे। रिलायंस जियो के मीडिया विभाग की तरफ से बताया गया है कि 34 नए शहरों में जियो ट्रू 5जी लॉन्च कर दिया गया है। इसके साथ ही Jio True 5G Service से जुड़ने वाले शहरों की कुल संख्या 225 हो गई है। दिसंबर 2023 तक पूरा देश जियो ट्रू जी से जुड़ जाएगा।
Published on:
01 Feb 2023 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
