
Jio's New Cashback Offer
रायपुर. JioDown: फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सप्प के बाद अब छत्तीसगढ़ में जियो का नेटवर्क ठप हो गया है। जियो का नेटवर्क अचानक बंद होने से जियो के सभी उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ में जिओ के लाखों कस्टमर हैं। प्रदेश में ऐसे लाखों लोग हैं जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं। वहीं अब अचानक नेटवर्क नहीं होने से लोग परेशान हैं। जिससे लोगों काम भी बाधित हो रहा है।
बुधवार सुबह 9 बजे जियो उपभोक्ताओं के मोबाइल में नेटवर्क आने बंद हो गए। इसके साथ ही मोबाइलों में आउटगोइंग, इनकमिंग कॉल सुविधा के साथ इंटरनेट की कनेक्टिविटी ठप हो गई। इसके कुछ देर बाद प्रीपेड उपभोक्ताओं के साथ भी ऐसा ही हुआ। अचानक नेटवर्क जाने से उपभोक्ता परेशान हो गए।
तमाम उपभोक्ताओं ने इसकी वजह जानने के लिए कस्टमर केयर हेल्पलाइन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वहां भी संपर्क नहीं हो सका। जिसके बाद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कुछ ही मिनटों में #jiodown ट्रेंड करने लगा। वहीं जियो के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लोगों को हो रही असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और कहा इसे जल्दी ही सुधार दिया जाएगा।
इससे पहले फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की सेवाएं करीब छह घंटे तक अचानक बंद हो गई थी। सोशल नेटवर्किंग की दिग्गज कंपनी में यह आउटेज एक महीने से भी कम समय में दूसरी बार हुआ है। इधर, जियो नेटवर्क अचानक बंद होने के बाद जिओड़ोन ट्विटर पर करने लगा। वहीं कस्टमर्स ने जियो नेटवर्क बंद होने पर मजेदार कमेंट करने से पीछे नहीं रहे।
लव रैकवार ने मुन्ना भाई एमएमबीएस फिल्म का फनी मोमेंट के एक पिक्चर को ट्वीट किया है और लिखा है मस्त है अपुन को भी करना है।
वहीं प्रिया चक्रवर्ती ने लगान फिल्म के एक सीन की फोटो को ट्वीट किया है, जिसमें आमिर खान और फिल्म में कचरा का रोल कर रहे कलाकार साथ खड़े हैं। पिक्चर में आमिर खान को फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सप्प बताया है और कचरा को जियो। और लिखा है कचरा भी खेलेगा।
Updated on:
06 Oct 2021 01:05 pm
Published on:
06 Oct 2021 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
