
JOB FAIR: रायपुर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा 28 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुयालय परिसर में जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। इसके माध्यम से निजी कंपनियों द्वारा 12वीं, स्नातक, एमबीए, 8वीं, 12वीं आईटीआई आदि के 283 पदों पर भर्ती की जाएगी।
उक्त पदों पर नौकरी के इच्छुक एवं योग्य आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बॉयोडाटा/आधार कार्ड एवं शैक्षणिक तकनीकी योग्यता के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार रायपुर में भी संपर्क कर सकते हैं।
रोजगार कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि, जॉब फेयर के जरिए प्राइवेट सेक्टर के मित्रा ग्रुप ऑफ कंपनी औप पीवीआर-आइनोक्स लिमिटेड रायपुर सेल्स जॉब, बैक ऑफिसर, सर्विस एसोसिएट, और आईटी आई के लिए टेक्नीशियन जैसे 283 पदों भर्ती की जाएगी। सलेक्ट होने वाले कैंडिडेट को 20 हजार से 222 हजार रुपए हर महीने सैलरी दी जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि, कैम्प में आने जाने के लिए कैंडिडेट को अपना बायोडाटा के साथ आधार कार्ड और शैक्षणिक और तकनीकी योग्यता के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना है। वहीं अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते हैं।
Published on:
25 Apr 2025 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
