20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूपेश कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर, पत्रकार सुरक्षा कानून समेत इन विधेयकों को मिली मंजूरी

Bhupesh Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए करीब 2500 करोड़ रूपये की विश्व बैंक परियोजना- चाक के क्रियान्वयन के लिए शिक्षा विभाग को अधिकृत किया गया तथा ऋण को अंतिम रूप से स्वीकृति प्रदान करने के लिए वित्त विभाग को अधिकृत किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
भूपेश कैबिनेट की बैठक

भूपेश कैबिनेट की बैठक

Bhupesh Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में विधानसभा परिसर में शुक्रवार को कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। इस बैठक में सरकार ने पत्रकार सुरक्षा कानून, पट्‌टा देने और विधायकों के वेतन नियम में संशोधन जैसे महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर फैसले लिए हैं। चलिए जानते हैं इस बैठक में क्या निर्णय लिए गए हैं :

छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक- 2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
छत्तीसगढ़ विधानसभा सदस्य वेतन, भत्ते एवं पेंशन (संशोधन) विधेयक-2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
छत्तीसगढ़ में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए करीब 2500 करोड़ रूपये की विश्व बैंक परियोजना- चाक के क्रियान्वयन के लिए शिक्षा विभाग को अधिकृत किया गया तथा ऋण को अंतिम रूप से स्वीकृति प्रदान करने के लिए वित्त विभाग को अधिकृत किया गया है।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 बरमिंघम में सिल्वर मेडल प्राप्त आकर्षी कश्यप, दुर्ग को उप पुलिस अधीक्षक (द्वितीय श्रेणी राजपत्रित) पद पर नियुक्ति प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी का नवीन पद अस्थाई रूप से एक वर्ष की अवधि के लिये निर्मित किये जाने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें: CG Budget Session 2023: रमन सिंह ने लगाया 600 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप, विधायक ने अंग्रेजी में बात की तो महंत बोले- व्यक्तिगत चर्चा नहीं


छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता-1959 में (संशोधन) विधेयक 2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
छत्तीसगढ़ नगरीय क्षेत्रों के आवासहीन व्यक्ति को पट्टाधृति अधिकार विधेयक-2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
छत्तीसगढ़ माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक-2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति का अनुमोदन किया गया।