
रायपुर। राज्य शासन में मंगलवार को कई अहम बदलाव हुए है । आईएएस शहला निगार को नई जिम्मेदारी दी गई है, उन्हें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सचिव बनाया गया है।
जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायधीश राम कुमार तिवारी को प्रमुख सचिव छत्तीसगढ़ विधि एवं विधायी कार्य विभाग का जिम्मा सौपा है। श्री तिवारी का जन्म 23-09-19 67 को सारंगढ़ में हुआ। वे 1994 में न्यायिक सेवा में आये। पूर्व में भी अतिरिक्त सचिव विधि, रहे है। जिला जज बेमेतरा, जगदलपुर में भी पदस्थ रहे और वर्तमान में रायपुर में पदस्थ है।
वहीं रीना बाबासाहेब कंगाले को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
इनके अलावा IAS कुमार लाल चौहान को अपर आयुक्त बनाया गया है, उन्हें बिलासपुर संभाग का अपर आयुक्त बनाया गया है, सरगुजा संभाग के अपर आयुक्त का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
Updated on:
30 Mar 2021 10:42 pm
Published on:
30 Mar 2021 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
