रायपुर में आयोजित हो रहे धर्म संसद में महाराष्ट्र के कालीचरण बाबा ने मंच पर आते ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर प्रतिकूल टिप्पणी की और भड़काऊ भाषण दिए। फिर माहौल बिगड़ता देख करीब एक घंटे बाद ही रायपुर से चले गए।
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित हो रहे धर्म संसद (Dharma Sansad) में महाराष्ट्र के कालीचरण बाबा ने मंच पर आते ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर प्रतिकूल टिप्पणी की और भड़काऊ भाषण दिए। फिर माहौल बिगड़ता देख करीब एक घंटे बाद ही रायपुर से चले गए। उनके जाने के 5 घंटे बाद रविवार की रात 11.30 बजे कांग्रेस नेताओं ने टिकरापारा और सिविल लाइन थाने में शिकायत की।
टिकरापारा पुलिस ने उनके खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया। लेकिन उनकी गिरफ्तारी के प्रयास अब तक शुरू नहीं हुए हैं। आरोपी बाबा को पकडऩे के लिए कोई टीम उनकी तलाश में नहीं निकली है। कालीचरण बाबा महाराष्ट्र के अकोला के हैं। उल्लेखनीय है कि इस तरह के कई अपराध थानों में दर्ज हैं, लेकिन गिरफ्तारी किसी में नहीं हो पाती है।
बाबा रामदेव, अर्नब में भी नहीं हुई गिरफ्तारी
एलोपैथिक डॉक्टरों व इलाज को लेकर प्रतिकूल टिप्पणी करने वाले रामदेव बाबा हो या पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को लेकर टिप्पणी करने वाले अर्नब गोस्वामी के खिलाफ भी अलग-अलग थानों में अपराध दर्ज हुए हैं। लेकिन किसी की गिरफ्तारी आज तक नहीं हो पाई है।
वीडियो की जांच की जा रही
कालीचरण बाबा के खिलाफ अपराध दर्ज होने के बाद पुलिस कार्यक्रम स्थल के सीसीटीवी कैमरों की जांच की। वहां के फुटेज निकाले गए और शिकायत करने वाले कांग्रेस नेताओं द्वारा सौंपे गए वीडियो की जांच शुरू कर दी है। आयोजकों से आरोपी बाबा के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि टिकरापारा इलाके के रावणभाठा मैदान में चल रहे धर्म संसद में कई राज्यों और शहर के साधु-संत और आध्यात्मिक गुरु अपने विचार और संदेश देने आ रहे हैं। इसी में कालीचरण को भी बुलाया गया था।
रायपुर टिकरापारा थाना के टीआई संजीव मिश्रा ने कहा, आपत्तिजनक भाषण वाले वीडियो की जांच की जा रही है। आरोपी बाबा रविवार को ही चले गए थे। उनकी तलाश के लिए टीम भेजी जाएगी।